कवर्धा,असल बात आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने कबीरधाम ...
कवर्धा,असल बात
आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत अगरपानी घाटी का दौरा किया, जहां पूर्व में किए गए सुधारात्मक कार्यों को संतोषजनक बताया और शेष आवश्यक सुधारों के संबंध में निर्देश दिए।
इसके पश्चात, श्री शर्मा ने थाना कवर्धा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ब्लैक स्पॉट्स, विशेष रूप से भोरमदेव तिराहा से मिनीमाता चौक तथा थाना पिपरिया क्षेत्र में स्थित बालाजी पेट्रोल पंप से इंदौरी बस स्टैंड तक के चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधारात्मक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखो, थाना प्रभारी कुकदूर जे. एल. सांडिल्य तथा यातायात विभाग के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
श्री संजय शर्मा ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागों को सख्ती से सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि—
- प्रत्येक ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपायों को और सुदृढ़ किया जाए।
- सड़कों पर उचित संकेतक, यातायात जागरूकता अभियान* एवं संरचनात्मक बदलाव सुनिश्चित किए जाएं ताकि दुर्घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जा सके।
- जिन स्थानों पर पहले से सुधारात्मक कार्य किए गए हैं, वहां उनकी प्रभावशीलता की नियमित समीक्षा की जाए।
- जिन क्षेत्रों में अभी सुधार आवश्यक हैं, वहां बिना किसी देरी के कार्यवाही की जाए।
अंत में, श्री शर्मा ने यातायात विभाग एवं स्थानीय थाना अधिकारियों को पूरी सक्रियता के साथ ब्लैक स्पॉट्स के सुधार की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
असल बात,न्यूज