Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Sunday, March 16

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :

Breaking News

Automatic Slideshow


शासकीय जमीन पर कब्जा व फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन की बिक्री करने के मामले में एक और अन्य आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

असल बात न्युज  शासकीय जमीन पर कब्जा व फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन की बिक्री करने के मामले में एक और अन्य आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली ...

Also Read

असल बात न्युज 

शासकीय जमीन पर कब्जा व फर्जी रजिस्ट्री कर जमीन की बिक्री करने के मामले में एक और अन्य आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

आरेपी द्वारा हरिश राठौर को फर्जी डाक्युमेंट बनाने बोलता था तथा फर्जी आदमी खड़ा करके कार्तिक शर्मा, जलन्धर, एन.धन राजु के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री कराकर लोगो के साथ करता था धोखाधड़ी

इससे पहले प्रकरण में 10 आरोपी को किया जा चुका है गिरफ्तार


दुर्ग, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया क्षमा यदू पति अंकित यदू उम्र 22 वर्ष अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग छ.ग. द्वारा थाना आकर अति. तह भिलाई नगर को प्रस्तुत किया गया जिसके अनुसार खसरा जोन कमांक 2 वार्ड न. 14 बाबादीप सिंह नगर से संबंधित जमीन को आवेदक मुकेश बावने को अनावेदक एन.धन राजु आत्मज एन.नारायण के द्वारा विक्रय किया गया एवं एन. धन राजु को उक्त जमीन अरविन्द भाई के द्वारा विक्रया किया गया है उक्त भूमि अभिलेखा अनुसार ग्राम छावनी स्थित भूमि खसरा न. 1 व 2 है जो उद्योग विभाग के नाम से दर्ज है कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप.क्र. भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में थाना वैशाली नगर के अपराध भादवि के विवेचना क्रम में हरिश चन्द राठौर द्वारा खसरा हेक्टयर का छदम आदमी अरविन्द भाई के नाम पर पुरूषोत्तम डोंगरे पिता भैय्या लाल गोंडरे उम्र 65 साल पता वार्ड नं. 10 शांति नगर चिखली थाना चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग. को खडा कर फर्जी पहचानकर्ता गवाह तिलकचंद गोंडाने पिता स्व. श्रीराम गोंडाने उम्र 34 साल पता पेन्ड्री अटल आवास राजनांदगांव थाना लालबाग जिला राजनांदगांव व खेमचन्द उर्फ खेमू डोंगरे पिता लक्ष्मीनारायण डोंगरे उम्र 28 साल पता मोतिकपुर सुनालचाल थाना चिखाली जिला राजनांदगांव को खडा कर स्वयं के नाम पर पावर आफॅ अटर्नि लिया जिसमें पुरूपोत्तम (छदम व्यक्ति अरविन्द भाई) का फर्जी ड्रायविंग लायसेंस जिसका नं. दुर्गा कम्प्युटर मालवीय रोड से संतोष साहू को जरिए वॉटसअप के भेज कर बनवाया। जो लायसेंस ईश्वर यादव के नाम पर आर.टी.ओ. साईट पर दिखता है। बनाकर पॉवर आफॅ अटर्नि में लगाया। इस तरह कुट रचना कर हरिश राठौर द्वारा पॉवर आफॅ अटर्नि तैयार कर ऋण पुस्तिका हेमंत सोनवानी से 5000 रू. में प्राप्त किया। प्रकरण में एन धनराजू तथा संतोष नाथ उर्फ जलांधर द्वारा हरिश से सम्पर्क कर उक्त दस्तावेजो के आधार पर स्वयं के नाम पर 10-10 लाख रू. में रजिस्ट्री कराया। जिसकी किमत प्रत्येक 10-10 लाख रू. लेख किया गया। जिसमें से 5-5 लाख रू. नगद भुस्वामी द्वारा 2011 से किस्तो में प्राप्त करना लेख किया गया है। बकाया राशि 5 लाख रू. एचडीएफसी बैंक भिलाई तथा चिखली से संतोष नाथ द्वारा चेक एन धनराजू द्वारा देना लेख किया है। जबकि एन धनराजू द्वारा मुल स्वामी अरविन्द भाई के खाते की जानकारी रजिस्ट्री में लेख नही की गयी है और न ही अब तब की विवेचना में किसी के अरविन्द या पुरूषोत्तम के खाते मे भुमि के संबंध में पैसा देने संबंधी कोई प्रवृष्टि प्रस्तुत की है। जिससे प्रकरण में अरविन्द भाई उर्फ पुरूषोत्तम डोंगरे पिता भैय्या लाल गोंडरे उम्र 65 साल पता वार्ड नं. 10 शांति नगर चिखली थाना चिखली जिला राजनांदगांव छ.ग. तिलकचंद गोंडाने पिता स्व. श्रीराम गोंडाने उम्र 34 साल पता पेन्ड्री अटल आवास राजनांदगांव थाना लालबाग जिला राजनांदगांव  खेमचन्द उर्फ खेमू डोंगरे पिता लक्ष्मीनारायण डोंगरे उम्र 28 साल पता मोतिकपुर सुनालचाल थाना चिखाली जिला राजनांदगांव हरिशचन्द राठौर पिता पुनीराम राठौर उम्र 48 साल पता सेक्टर 2 सडक नं. 3 क्वाटर नं. 8/बी थाना भिलाई भठ्ठी जिला दुर्ग संतोष कुमार साहू पिता रामचरण साहू उम्र 46 साल पता मकान नं. 211 सडक नं. 5 वार्ड नं. 23 दीपक नगर मालवीय चौक के पास दुर्ग थाना मोहन नगर दीपक उर्फ दीपू मानिकपुरी पिता जागेश्वर दास उम्र 39 साल पता राम मैरिज हाल के पीछे उरला थाना मोहननगर जिला दुर्ग हेमन्त सोनवानी पिता राजेन्द्र सोनवानी उम्र 63 साल साकिन एम.डी. 345 बोरसी थाना पदनाभपुर जिला दुर्ग टीकाराम महोबे उर्फ भाउ पिता स्व सोवीन्द राम उम्र 64 साल साकिन जंयति नगर धान मंडी के पीछे दुर्ग संजय शर्मा पिता स्व. कन्हैया प्रसाद उम्र 45 साल साकिन मठपारा चंडी मंदिर के पास थाना दुर्ग जिला दुर्ग कार्तिक शर्मा पिता शिवनारायण शर्मा उम्र 49 वर्ष साकिन शाति नगर दशहरा मैदान सुपेला भिलाई को गिरफ्तार कर किया गया है। प्रकरण के विवेचनाक्रम में आरोपी राजेन्द्र प्रसाद पिता स्व. शंकर प्रसाद उम्र 47 वर्ष साकिन नेहरू भवन के पास भिलाई जिला दुर्ग के द्वारा आरोपी हरिश राठौर को फर्जी डाक्युमेंट बनाने बोलता था तथा फर्जी आदमी खड़ा कर आरोपी कार्तिक शर्मा, जलन्धर, एन.धनराजू के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री करवाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी राजेन्द्र प्रसाद पिता स्व. शंकर प्रसाद उम्र 47 वर्ष साकिन नेहरू भवन के पास भिलाई जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जशपुर में विमान उड़ान प्र...

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महा...

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का बेमेतरा विधायक दीपेशसाहू ने...

शोषितों, पीड़ितों, कमजोर वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने हेत...

‘‘बस्तर पंडुम ’’ के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 17 मार्च से

नगर पालिका परिषद जशपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का...

सड़क दुर्घटना में मृत ऋचा कौशिक का अंतिम संस्कार, भाजपा नेत्...

ऋचा कौशिक का शव पोस्टमार्टम के बाद भिलाई घर लाया गया,अंतिम स...

कंगेन वाटर के सेल्स एंड सर्विस की सुविधा अब भिलाई में भी

सांसद विजय बघेल से जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष श्रीमती सरस्...