भाजपा समर्थित प्रत्याशी दिव्या के चुनाव कार्यालय का चुनकट्टा में उद्घाटन, बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जीत दिलाने का किया संकल्प...
पाटन दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर हो रहे हैं लेकिन मुख्य राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में भी अपने-अपने समर्थन से प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके चलते ग्रामीण इलाके का स्थानीय स्तर का यह चुनाव काफ़ी प्रतिष्ठापूर्ण बन गया है. दुर्ग जिले के ग्रामीण इलाकों में भी इसके चलते राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. यहां प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय भी खुलने लगे हैं. इसी कड़ी में दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्रों में भाजपा के द्वारा समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए चुनाव प्रचार कार्यालय शुरू किया जा रहा है. यहां जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में भाजपा के चुनाव कार्यालय का आज सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शुभारंभ हूआ.दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया. इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल भी उपस्थित थे.
सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, इत्यादि महापुरुषों के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित किया. इस अवसर पर बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि हमारे लिए पंचायत चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है. ग्रामीण क्षेत्र का विकास पंचायत के माध्यम से ही होता है. यहां योग्य नेतृत्व के हाथों में ही जिम्मेदारी मिलने से ही क्षेत्र का विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत राष्ट्र को आगामी वर्षों में विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प किया है. यह सपना तभी साकार हो सकता है जब हम सब इस दिशा में मिलकर मेहनत करेंगे. काम करेंगे अभी केंद्र में और प्रदेश में हमारी सरकार है, डबल इंजन की सरकार है तो छत्तीसगढ़ में विकास के काम कितनी तेज गति से हो रहे हैं या हम सब देख रहे हैं. स्थानीय सत्ता में भी भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की जीत से ग्रामीण क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा.
इस अवसर पर सर्वश्री निवृत्तमान जिला अध्यक्ष दुर्ग जितेंद्र वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय बघेल, दिलीप साहू,मेहत्तर वर्मा,श्रीमती रानी बंछोर,ज्योति प्रकाश साहू,खेमलाल साहू,पोसूराम निर्मलकर,जगनू वर्मा हेमंत साहू,पारखत साहू, केशव बंछोर, हर प्रसाद आडिल,प्रणव शर्मा,टिकेंद्र वर्मा,भोज यादव,रामाधार यादव,टीकाराम देवांगन,गोरेलाल श्रीवास,शुभम सोनवानी,तारेंद्र बंछोर पुष्कर साहू सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.