पाटन में हो रहा है तेज गति से मतदान दुर्ग . असल बात news. दुर्ग जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तेज गति से मतदान शुरू हो गया है. य...
पाटन में हो रहा है तेज गति से मतदान
दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तेज गति से मतदान शुरू हो गया है. यहां पाटन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव में अपेक्षाकृत अधिक तेज गति से मतदान होने की जानकारी सामने आई है. यहां सुबह 10:00 बजे तक 21.45% तक मतदान हो जाने की जानकारी मिल रही है. नगर पालिका अहिवारा में अपेक्षाकृत का मतदान होने की खबर है वहां इस समय तक सिर्फ 15.10% तक मतदान हो पाने की जानकारी मिली है.
यहां स्थानीय निकाय के चुनाव में अहमदाबाद गांव में मतदान के प्रति उत्साह नजर आ रहा है.लोग सुबह से मतदान करने के लिए निकल रहे हैं. मतदान केदो पर सुबह से ही भीड़ लग रही है. विभिन्न मतदान केदो पर प्रशासन के अधिकारियों ने भी पहुंचकर मतदान किया है तथा आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की कोशिश की है. समय बढ़ते जाने के साथ मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. नगर पंचायत पाटन के चुनाव में 8हजार 544 कुल मतदाता हैं. यहां अध्यक्ष पद के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति है. मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी तो यहां चुनाव मैदान में हैं उनके साथ भाजपा से बागी होकर एक एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिसके चलते यहां मुकाबले काफी रोमांचक हो गया है. पाटन विकासखंड के अंतर्गत ही आने वाले नगर पालिका अमलेश्वर में कुल 12 हजार 545 मतदाता है लेकिन सुबह 10:00 बजे तक यहां मतदान का प्रतिशत सिर्फ 15.10% रहा है. इस तरह से देखा जाए तो इस नगर पालिका क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम है जबकि यहां मतदाताओ में काफी अधिक जागरूकता है.
दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले नगर पालिका परिषद अहिवारा में सुबह 10:00 बजे तक 15.90% मतदान हो सकता है जबकि यही के नगर पालिका परिषद कुम्हारी में 18.3% तक मतदान हो सका है.
सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यहां नगर निगम दुर्ग के महापौर और पार्षद पदों के चुनाव में जिसमें 2 लाख 37हजार 955 के आसपास मतदाता हैं वहां सुबह 10:00 बजे तक सिर्फ 10.33% से कुछ अधिक मतदान हो सका है.