रायपुर . असल बात न्यूज़. पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा को तत्कालीन शराब घोटाला मामले में अभी राहत नहीं ...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
पूर्व आबकारी मंत्री और कोंटा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा को तत्कालीन शराब घोटाला मामले में अभी राहत नहीं मिल सकी है.ईओ डब्लू की कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.ऐसे में उन्हें अब आगामी 10 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा.
लखमा के अधिवक्ता ने जमानत याचिका लगाई थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई. विधायक कवासी लखमा को पिछले 21 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
इस प्रकरण में लखमा के अधिवक्ता ने पक्ष रखते हुए कहा कि एओडब्लू ने fir के आधार पर गिरफ्तारी की है. कवासी विधायक है. गिरफ्तार करने से पहले सरकार से मंजूरी लेनी थी.बिना सरकारी अनुमति के पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ई ओ डब्लू की ओर से अपना पक्ष रखते हुए अधिवक्ता के द्वारा बताया कि तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को हर महीने 50 लाख रुपए शराब कार्टल पर कमीशन मिलता था. उन्होंने विभाग में हो रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.