पाटन,दुर्ग. असल बात news. सबको लगता होगा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय स्तर का चुनाव बहुत सरल सीधा और आसन होता होगा.लेकिन ऐसा वास्तव में ऐस...
पाटन,दुर्ग.
असल बात news.
सबको लगता होगा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय स्तर का चुनाव बहुत सरल सीधा और आसन होता होगा.लेकिन ऐसा वास्तव में ऐसा है नहीं. यहां भी मतदाताओं को अपनी और आकर्षित करने जमकर चुनाव प्रचार करना होता है तरह-तरह के वादे करने होते हैं और जब साफ सुथरी छवि नहीं हो तब प्रत्याशियों को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है.और जहां डो प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में आमने-सामने हो. सीधे मुकाबले की स्थिति हो तो वहां कड़े टक्कर की स्थिति होती है.
पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत रवेली में सरपंच पद के लिए सिर्फ दो उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में है तो स्वाभाविक है कि यहां काफी कडा मुकाबला हो रहा है.और मतदाताओ को अपने पक्ष में आकर्षित करने पूरी ताकत झोक देनी पड़ रही है. यहां सरपंच पद की प्रत्याशी लता ताराचंद वर्मा पूरे गांव में लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. उन्होंने,अब नहीं सहिबो,बदल के रहिबो,और सरपंच नहीं सेवक चुनिए का नारा दिया है.
लता ताराचंद वर्मा ने कहा कि वे ग्रामीणों के सहयोग से चुनाव मैदान में है.लोग क्षेत्र में काम चाहते हैं. उन्हें सबका सहयोग मिल रहा है.