Union Budget 2025 : इंश्योरेंस सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है, जिसकी उम्मीदें इस बार के केंद्रीय बजट में पूरी तरह से परवान चढ़ गई हैं. वित्त म...
Union Budget 2025 : इंश्योरेंस सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है, जिसकी उम्मीदें इस बार के केंद्रीय बजट में पूरी तरह से परवान चढ़ गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए सौ प्रतिशत एफडीआई की घोषणा की है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ दिया कि यह बढ़ी हुई सीमा उन निवेशकों पर ही लागू होगी जो अपना पूरा प्रीमियम भारत में निवेश करेंगे.
वित्त मंत्री की घोषणा से एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ, न्यू इंडिया एश्योरेंस, एसबीआई लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और स्टार हेल्थ के शेयरों में तीन फीसदी तक का उछाल देखा गया. वित्त मंत्री के इस कदम को लेकर रेटिंग एजेंसियों की भी प्रतिक्रिया आई है.
मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई की लिमिट बढ़ाए जाने से प्रॉफिट मार्जिन बेहतर होगा. इस सेक्टर में भारी पूंजी आएगी और वित्तीय रिजर्व मजबूत होगा. इसके अलावा इस सेक्टर की और कंपनियां मार्केट में लिस्ट हो सकती हैं.
इंश्योरेंस कंपनियां पहले ही उम्मीद कर रही थीं कि एफडीआई की सीमा बढ़ाई जा सकती है. सरकार ने इस सीमा को बढ़ाने के लिए पहले इंश्योरेंस एक्ट, 1938 में बदलाव का प्रस्ताव रखा था, लेकिन अब वित्त मंत्री ने आखिरकार इसका ऐलान कर ही दिया.