Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गैंग रेप के बाद नाबालिग लड़की ने लगाई फांसी, भिलाई में सुसाइड नोट में लिखा- बॉयफ्रेंड ने कमरे में बंद...

भिलाई में 17 साल की लड़की ने गैंगरेप के बाद घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। कमरे में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आदी बारले (19) और उ...

Also Read

भिलाई में 17 साल की लड़की ने गैंगरेप के बाद घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। कमरे में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने आदी बारले (19) और उसके दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। लड़की के मोबाइल में कई ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिले हैं, जिसमें 16 फ

आदी और नाबालिग के बीच जून से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसने कई महीने तक लड़की के साथ संबंध बनाए। परिजनों ने बेटी को ब्लैकमेल करने की बात भी कही है। वहीं पुलिस अब आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, सुसाइड नोट और अन्य सबूतों की जांच के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी।

तस्वीर आरोपी आदी बारले (19 साल) की है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

तस्वीर आरोपी आदी बारले (19 साल) की है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये है पूरा मामला

आदी बारले और नाबालिग लड़की एक ही मोहल्ले में रहते थे, दोनों के बीच प्यार का मामला था। पिछले कई महीनों से वे एक दूसरे से फोन पर बातें करते और वॉट्सअप में चैट करते थे। धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि आदी ने लड़की को अकेले कमरे में बुलाना शुरू कर दिया।  जब नाबालिग उससे मिलने पहुंची तो उसने उसे प्यार और जीवन भर साथ देने का वादा करके उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आदी के दोस्तों को जब यह बात पता चली तो उन लोगों ने मिलकर लड़की का गैंगरेप करने का प्लान बना डाला। 16 फरवरी को आदी ने लड़की को अकेले होने की बात बोलकर अपने कमरे में बुलाया। उसके बाद वहां उसके दोस्त पहुंच गए और इसके बाद सभी ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना से लड़की इतनी टूट गई की उसने पूरी सच्चाई अपने भाई और मां को बताई। इसके बाद 18 फरवरी की दोपहर जब घर में कोई नहीं था, तब वह पंखे से फंदा बनाकर झूल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव किया।

घटना के बाद परिजनों ने थाने का घेराव किया।

परिजनों ने किया थाने का घेराव

पोस्टमॉर्टम के बाद लड़की के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों और समाज वालों ने थाने का घेराव कर ज्ञापन सौंपा है और इस मामले की गंभीरता से जांच करने और आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

लड़की के पास से मिला सुसाइड नोट।

लड़की के पास से मिला सुसाइड नोट।

सुसाइड नोट में लिखा- मुझे धोखा दिखा

नाबालिग ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा है उसमें लिखा है, “मैंने जो किया मानती हूं गलती मेरी है, लेकिन आदी और मेरी मर्जी से हुआ सब, और उसके अलावा आज तक कभी कोई ऐसी चीज मैंने किसी के साथ नहीं की। ये कोई पहली बार नहीं था। उसके घर मैं आती जाती थी। तब से ये सब है। 2 जून 2024 से सब चला आ रहा है। कभी जबरदस्ती तो कभी मेरी मर्जी से।” सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि वो दोनों शादी करने वाले थे।

कॉल रिकार्डिंग में है गैंगरेप करने की बात

लड़की के मोबाइल फोन से वॉट्सऐप चैट और कुछ कॉल रिकॉर्डिंग मिले हैं। उसमें नाबालिग और आदी के बीच संबंध की बात का पता चल रहा है, बल्कि यह भी लड़की कह रही है कि आदी ने उसे अकेले बुलाकर दोस्तों के साथ गैंगरेप किया है। उसने ये बात अपने भाई और मां को बता दी है।

अकेले बच्ची की खुदकुशी से मां का रो-रोकर बुरा हाल

लड़की के पिता बचपन में ही गुजर गए थे। मां कैंटीन में खाना बनाती है और एक बड़ा भाई भी है। मां ने दूसरा निकाह किया और उसके बाद से लड़की अपने माता-पिता के साथ रहती थी। लड़की पढ़ाई छोड़ने के बाद घर में रहकर सिलाई कढ़ाई का काम कर रही थी। भाई और पिता प्राईवेट कंपनी में काम करते हैं।