Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का एवं बियर बॉटल से सर पर वार करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस का मिली सफलता

असल बात न्युज  जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का एवं बियर बॉटल से सर पर वार करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस का मिली सफलता सीसीटीवी फुटेज...

Also Read

असल बात न्युज 

जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का एवं बियर बॉटल से सर पर वार करने वालो को पकड़ने में दुर्ग पुलिस का मिली सफलता

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीगण आये पुलिस की गिरफ्त में


दुर्ग, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सुचना प्राप्त हुआ कि बघवा मंदिर रोड आशापुरम के सामने तेज सिंग के साथ मारपीट की घटना हुई जो जिला अस्पताल दुर्ग अपने ईलात में भर्ती है कि सुचना पर जिला अस्पताल दुर्ग जाकर आहत तेज सिंह का दुर्ग अस्पताल केजवल्टी वार्ड में पुछताछ कर उसके बताये अनुसार मोके पर जीरो नंबरी देहाती नालसी देकर थाना वापस आकर असल नंबरी आरेपी सफेद जायलो गाडी क्रमांक सी.जी. 22-5267 में सवार तीन अज्ञाज व्यक्ति के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में प्रार्थी, गवाहो एवं डॉ. के क्युरी रिपोर्ट में प्रार्थी को समय पर ईलाज नही मिलता तो अवश्य ही प्रार्थी की मृत्यु होना संभव होना लेख करने से प्रकरण में धारा जोड़ी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुये जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी द्वारा सफेद जायलो गाड़ी क्र.-सीजी-22 -5267 में सवार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित किया गया। पुलिस टीम द्वारा सफेद जायलो गाड़ी क्र.-सीजी-22 -5267 में सवार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु लगातार घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था कि आशापुरा किराना दुकान में लगे सीसीटीवी का घटना दिनांक समय का फुटेज देखा गया जिसमें एक सफेद कार में तीन चार लडके उतर कर उसमे से तीन लडके द्वारा प्रार्थी को गाली गलौज कर मारपीट करते फुटेज में पाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त सफेद जायलो गाड़ी क्र.-सीजी-22 -5267 एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि जरिये मुखबीर द्वारा सुचना मिला कि सफेद जायलो गाडी क्रमांक सी.जी. 22- 5267 ढाचा भवन कुरूद छठ तालाब के पास खडा होने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया जहॉ पहॅुचने पर उक्त वाहन मकसुद आलम का होना पाया गया जिसे घटना दिनांक को वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को उक्त वाहन को अपने भाई शाहिद आलम उर्फ सोनू द्वारा ले जाने व वाहन की चाबी उसी के पास होना बताया तथा वर्तमान में काम से बाहर जाना बताया। मुखबीर द्वारा सुचना मिला की आरोपी सफेद जायलो गाडी क़. सी.जी. 22- 5267 के चालक शाहिद आलम उर्फ सोनु के घर से भागने की सुचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी  के सकुनत पहुॅचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे घटना के बारे में पुछताछ करने पर अपने दोस्त दीपक उर्फ डी.के., सुहेल खान उर्फ आर्यन तथा आसिफ के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा तीनो अन्य आरोपी को उनके सकुनत से पकड़कर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरेपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपीगणों जी दीपक उर्फ डी.के. पिता जी. जोजी राव उम्र 22 साल साकिन प्रगति नगर केम्प 1 वार्ड नं. 23 थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. सुहेल खान उर्फ आर्यन पिता शमशाद खान उम्र 23 साल साकिन केम्प 1 सुंदर नगर जलेबी चौक थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. आसीफ खान पिता इस्लाईल खान उम्र 26 साल साकिन केम्प 1 गौसिया मस्जिद के पास वार्ड नं. 18 आजाद मोहल्ला भिलाई हालपता न्यु खुर्सीपार मछली मार्केट थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग शाहिद आलम उर्फ सोनु पिता शोहेल आलम उम्र 19 साल पता ढाचा भवन कुरूद छठ तालाब बालाजी किराना स्टोर के पीछे थाना जामुल जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।