रायपुर . असल बात न्यूज़. आरंग के विधायक और अनुसूचित जाति कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहब ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
आरंग के विधायक और अनुसूचित जाति कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहब ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रकट करते हुए आज विधानसभा में कहा कि हमारी सरकार ने सवा साल में सभी वादों को पूरा करने का भरपूर प्रयास किया है ईमानदार कोशिश की है, राज्य के किसानों की उपज का मूल्य हो धान की खरीदी हो महतारी वंदन योजना हो, गरीबों के लिए आवास की योजना हो, आदिवासी कल्याण के लिए जनजाति विकास की योजना हो हमारे अनुसूचित भाइयों के कल्याण के लिए योजना हो समाज के सभी वर्गो के समावेशी विकास के लिए सरकार के सभी प्रयास परिणाम मूलक सिद्ध हो रहे हैं और उसी का परिणाम है कि कांग्रेस का आज छत्तीसगढ़ में अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है।
उन्होंने अपने कृतज्ञता भूषण को बोलते हुए आगे कहा कि समाज में सत्य को स्थापित करने वाले पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की वंशावली का एक छोटा सा सदस्य हूं, सत्य ही मेरे आराध्य हैं सत्य ही मेरे ईश्वर हैं इसलिए मैं केवल सत्य ही कहूंगा, आज छत्तीसगढ में हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार का जो स्वरूप नजर आ रहा है वह उन्नत छत्तीसगढ, प्रगतिशील छत्तीसगढ,विकसित छत्तीसगढ का संकेत है, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कल्पना और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ समग्र विकास के सपने को साकार कर रहा है माननीय अध्यक्ष महोदय लगभग सवा साल की हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है, आम जनों का विश्वास हमने जीता है, और हमारी यह कोशिश है कि समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लोक कल्याण की समस्त योजना का लाभ उनको मिल सके ।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनमत का बहुत बड़ा महत्व है लोक शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति होती है और हमारे लिए यह गर्व और उपलब्धि का विषय है कि राज्य सरकार बनने के बाद लोकसभा के निर्वाचन हो, या स्थानीय निकाय के चुनाव हो सभी चुनाव में आम जनता ने भारतीय जनता पार्टी की नीति और योजनाओ का समर्थन किया है आम जनों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढता हुआ निरंतर विश्वास इस बात का प्रमाण है कि जो हम कहते हैं वह करते हैं विधानसभा चुनाव के पहले हमने जिन वादों को आम जनता के समक्ष रखा था विगत माननीय अध्यक्ष महोदय भारतीय जनता पार्टी जनता के विश्वास का नाम है, भारतीय जनता पार्टी जन-जन के विकास का नाम है भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र प्रेम, सद्भाव और समन्वय का नाम है ।