भिलाई . असल बात न्यूज़. चुनाव जीतने के बाद विजयी प्रत्याशियों में भारी खुशियां दिख रही है और यह खुशियां हो भी क्यों ना, आखिर अब उन्हें नई ...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
चुनाव जीतने के बाद विजयी प्रत्याशियों में भारी खुशियां दिख रही है और यह खुशियां हो भी क्यों ना, आखिर अब उन्हें नई जिम्मेदारियां जो संभालना है. दुर्ग जिले में पंचायत चुनाव में भाजपा के समर्पित और समर्थित उम्मीदवारो ने बड़ी संख्या में जीत हासिल की है.अब ये विजयी प्रत्याशी अपने नेताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं.दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल के प्रति क्षेत्र के बड़ी संख्या में विजयी प्रत्याशियों ने आभार व्यक्त किया है.पार्टी के ये विजयी प्रत्याशी उनके यहां निरंतर पहुंच रहे हैं और अपनी जीत के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं.बड़ी संख्या में विजयी प्रत्याशियों ने आज भी उनके निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और आभार व्यक्त किया,धन्यवाद दिया.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में त्रि पंचायत चुनाव में लगभग सभी क्षेत्रों में भाजपा समर्थित,भाजपा समर्पित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इस जीत के बाद हर क्षेत्र में भगवा झंडा लहराता नजर आ रहा है. सांसद विजय बघेल ने उनसे मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे सभी विजयी प्रत्याशियों को पार्टी की विचारधारा के अनुरूप काम करने और पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है. हमें इसके लिए प्रयास करना है कि इसका लाभ, गांव गांव में प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल सके..सरकार की सारी योजनाएं जन -जन तक पहुंचनी चाहिए.
सांसद विजय बघेल से आज यहां मुलाकात करने गनियारी, रसमडा, अंजोरा ढाबा,गोंडपेण्ड्री,कापसी, खमरिया, कुमारी और अमलेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के विजयी प्रत्याशी शामिल थे. कुमारी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा भी मुलाकात करने पहुंचे.