असल बात न्युज आम जनमानस का जन समर्थन के दौरान मिला स्नेह मेरी जीत की गारंटी - अलका बाघमार दुर्ग, भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी अल...
असल बात न्युज
आम जनमानस का जन समर्थन के दौरान मिला स्नेह मेरी जीत की गारंटी - अलका बाघमार
दुर्ग, भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम अपने अंतिम पड़ाव पर वार्ड क्रमांक 24 आमदी नगर वार्ड में से प्रारंभ की वार्ड से जनसंपर्क करते हुए आम जनमानस से अपनी जीत का आशीर्वाद लेते हुए वार्ड क्रमांक 23 दीपक नगर वार्ड नंबर 59 साकेत कॉलोनी वार्ड नंबर 59 कातुल बोर्ड पूर्व वार्ड नंबर 60 कातुल बोर्ड पश्चिम में पहुंचकर संपन्न हूई आयोजित जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम में पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, प्रभारी संतोष सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ,पार्षद प्रत्याशी जयश्री देशमुख, मनोज सोनी, नीलम सिंह परिहार ,श्वेता ओझा ताम्रकार उपस्थित रहे।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भाजपा महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा की मेरे जनसंपर्क के दौरान आम जनमानस के द्वारा जो प्रेम, स्नेह और आत्म सम्मान मिला। मेरे जीत को सुनिश्चित करता है कई जगह मुझे यह देखने को मिला बुजुर्गों बच्चों और महिलाओं के साथ-साथ कई जगह पर युवा वर्ग भी बढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे हमारे जो जनसंपर्क रैली थी उसमें भी स्थानीय रहवासी भी सम्मिलित होते थे एक जगह तो यह देखने मिला एक दिव्यांग अपनी व्हीलचेयर पर बैठकर हमारे पक्ष में वोट अपील करते हो हमारे साथ हमारी जनसंपर्क रैली में शामिल रहा अपने वार्ड में इस बात की पुष्टि करता है कि आम जनमानस ने अपने मन में भारतीय जनता पार्टी को वापस नगर सरकार में बैठने का मन बना लिया है
जगह-जगह पर मातृ शक्तियों के द्वारा माला पहनना और जीत का तिलक लगाना।
पूर्व में भी आप सभी ने देखा कि कांग्रेस पार्टी की नगर सरकार को लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ दुर्ग शहर की चाबी सौंप थी पर उन्होंने अपनी भ्रष्ट नीतियों के चलते दुर्ग की पूरी तरह से दुर्दशा कर दी और तो और जो भारतीय जनता पार्टी के समय नगर में जो निर्माण कार्य हुए थे उसे भी यह लोग संभाल नहीं पाए जहां भी इन्होंने कुछ नवीन कार्यों का प्रयास किया वहां पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार को जन्म दिया।
आयोजित जनसंपर्क रैली में जितेंद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान मनमोहन शर्मा बानी सोनी शिवेंद्र सिंह परिहार अरुण सिंह विनोद सिंह गायत्री वर्मा झरना वर्मा मौसमी ताम्रकार तनुजा बघेल प्रीति साहू अंजू तिवारी ममता गुरुर शैलेंद्र ताम्रकार ईश्वर देवांगन कुंदन साहू महेंद्र यादव इकराम कुरैशी कल्पना यादव कालिंद्री साहू दिनेश्वरी तुरकर हेमंत गोयल नितेश जैन जितेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।