भिलाई . असल बात न्यूज़. जिले में पंचायत चुनाव में विभिन्न क्षेत्रों से सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर विजयी प्रत्याशियो...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
जिले में पंचायत चुनाव में विभिन्न क्षेत्रों से सरपंच,जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर विजयी प्रत्याशियों नें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से आज उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की तथा उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया. इस अवसर पर सांसद श्री बघेल ने सभी को बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने जो नीतियाँ बनाई है,जो कार्य शुरू किए हैं उनका लाभ हमें जन -जन पहुंचना है और उसके लिए सतत प्रयास करना है. यहां सांसद विजय बघेल से मुलाकात करने वालों में जनपद पंचायत के नव निर्वाचित प्रणव शर्मा भी शामिल थे.