Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


Breaking,तीन ट्रेनों में सीटे खाली, मिल सकता है आरक्षण.. निराश होने की जरूरत नहीं . ट्रेन से जा सकते हैं महाकुंभ प्रयागराज

 यात्रीगण सारनाथ नौतनवा एक्सप्रेस के अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल के द्वारा भी प्रयागराज दर्शन के लिए जा सकते हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से च...

Also Read



 यात्रीगण सारनाथ नौतनवा एक्सप्रेस के अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल के द्वारा भी प्रयागराज दर्शन के लिए जा सकते हैं।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाई जा रही तीन कुंभ मेला स्पेशल, ट्रेनों में यात्रियों के आरक्षण के लिए बर्थ/सीट उपलब्ध है 

रायपुर.

असल बात news.   

 प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशियों की खबर है.ताजा जानकारी मिली है कि तीन विशेष ट्रेनें चल रही हैं.जिनमें आरक्षण मिल सकता है. आप महाकुंभ में सुनने के लिए प्रयागराज जाना चाहे तो इस ट्रेन से आरक्षण लेकर प्रयागराज की यात्रा कर सकते हैं. अभी ट्रेनों में आरक्षण को लेकर भारी मारामारी चल रही है. इसके बीच इस खबर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जाने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं को भारी खुशियां मिल सकती हैं. रेलवे प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों में डेढ़ हजार से अधिक सीटों का आरक्षण मिल सकता है.

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ से लाखों लोग प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में पवित्र स्नान करना चाहते हैं. लेकिन अभी जानकारी आ रही है कि इन श्रद्धालुओं को ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन ने अब यह समस्या दूर कर दी है.कुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों में शीघ्र बुकिंग कराएं ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

*उपलब्ध ट्रेनों एवं बर्थ/सीटों का विवरण:

*1. 08863 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी - तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)*

*यात्रा तिथि:* 07 फरवरी 2025

*उपलब्ध सीटें:* 561 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)

*2. 08753 (रायपुर-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)*

*यात्रा तिथि:* 09 फरवरी 2025

*उपलब्ध सीटें:* 772 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)

*3. 08767 (दुर्ग-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)

*यात्रा तिथि:* 16 फरवरी 2025

*उपलब्ध सीटें:* 810 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)

 रेल प्रशासन इन ट्रेनों में यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों से वे जल्द से जल्द अपनी सीटों की बुकिंग कर लेने का आग्रह किया है। टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया चालू है।

अधिक जानकारी एवं टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र पर संपर्क किया जा सकता है।


*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एक फेरे के लिए  दुर्ग-टुंडला-दुर्ग महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 

                              महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एक फेरे के लिए दिनाँक 16 फरवरी, 2025 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 08767 दुर्ग-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनाँक 17 फरवरी, 2025 को टूण्डला से चलने वाली गाड़ी 08768 टूण्डला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । 

                       दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन का रायपुर, भाठापारा, उसलापुर, पेंडरारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना जंक्शन, माणिकपुर जंक्शन, प्रयागराज, फ़तेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा जंक्शन, टुंडला रेलवे स्टेशनों में ठहराव की सुविधा दी जा रही है ।

                      यह कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन 02 एसी टू, 09 थ्री, एसी थ्री, 02 स्लीपर, 01 एसएलआरडी, 02 सामान्य सहित 16 कोच के साथ चलेगी  ।  

                    इस गाड़ी की समय सारणी इस प्रकार है :- 08767 दुर्ग-टूण्डला कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग 10.40 बजे रवाना होकर रायपुर 11.20/11.25 बजे, भाटापारा 12.10/12.12 बजे, उसलापुर 13.20/13.30 बजे, पेंडरारोड 14.48/14.50 बजे, अनुपपुर 15.30/15.35 बजे, शहडोल 16.19/16.24 बजे, उमरिया 17.22/17.24 बजे,  कटनी 19.35/19.45 बजे, मैहर 20.33/20.35 बजे, सतना 22.00/22.05 बजे, माणिकपुर 00.23/00.25 बजे, प्रयागराज 02.05/02.10 बजे, फ़तेहपुर 03.28/03.30 बजे, गोविंदपुरी 05.15/05.20 बजे,  इटावा जंक्शन 06.38/06.40 बजे तथा टुंडला रेलवे स्टेशन 09.30 बजे पहुचेगी । 

                    इस प्रकार विपरीत दिशा में समय सारणी इस प्रकार है :- 08768 टूण्डला-दुर्ग कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन टुंडला से 11.30 बजे रवाना होकर इटावा जंक्शन 12.33/12.35 बजे, गोविंदपुरी 15.00/15.05 बजे, फ़तेहपुर 16.28/16.30 बजे, प्रयागराज 18.50/18.55 बजे, माणिकपुर 22.43/22.45 बजे, सतना 00.30/00.40 बजे, मैहर 01.08/01.10 बजे, कटनी 02.05/02.15 बजे, उमरिया 03.25/03.27 बजे, शहडोल 04.30/ 04.32 बजे, अनुपपुर 05.10/05.15 बजे, पेंडरारोड 05.55/ 06.00 बजे, उसलापुर 10.00/10.10 बजे, भाटापारा 10.52/10.54 बजे, रायपुर 11.40/11.45 बजे तथा दुर्ग 12.40 बजे पहुचेगी ।