भिलाई. असल बात news. स्वरूपानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विदाई समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जह...
भिलाई.
असल बात news.
स्वरूपानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित विदाई समारोह में एक अनोखी पहल देखने को मिली, जहां प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने तृतीय वर्ष के अपने वरिष्ठ साथियों को मिट्टी के पात्र में नन्हे पौधे लगाकर उपहार स्वरूप भेंट किए। इस पर्यावरण-संवेदनशील पहल ने समर्पण, सेवा और स्नेह की मिसाल कायम की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने कहा, "यह केवल विदाई नहीं, बल्कि एक नई परंपरा की शुरुआत है, जहां विद्यार्थी अपने वरिष्ठों को प्रकृति संरक्षण का संदेश देते हुए उन्हें हरियाली भेंट कर रहे हैं। यह केवल एक पौधा नहीं, बल्कि स्नेह और सेवा का प्रतीक है, जो भविष्य में भी उनकी यादों को हरा-भरा रखेगा।"
बी.बी.ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हिमांशी परिहार ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, "रा.से.यो. में कार्य करते हुए हमने वृक्षारोपण के महत्व को समझा। हमने सोचा कि हमारे वरिष्ठों की विदाई पर सबसे अनुकूल उपहार हरा-भरा नन्हा पौधा ही होगा, जो हमारे प्रेम और पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक बनेगा।"
इसी क्रम में रा.से.यो. दलनायिका वेदिका लाड़ ने कहा, "जूनियर्स ने जो हमसे सीखा, उसी को उन्होंने उपहार स्वरूप देकर इस विदाई समारोह को और भी अर्थपूर्ण बना दिया। यह दर्शाता है कि एक सच्चा स्वयंसेवक वही है जो न केवल सीखता है, बल्कि उस सीख को आगे भी बढ़ाता है।"
स्वयंसेवकों के इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा, "इस प्रकार की पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि हमारे विद्यार्थी समाज के प्रति कितने जागरूक हैं। यह एक सराहनीय प्रयास है जो भावी पीढ़ी को प्रेरित करेगा।"
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्लाने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह विदाई केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि स्नेह, सेवा और संस्कार की सीख है। मैं सभी विद्यार्थियों को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं देती हूं और आशा करती हूं कि वे इसी तरह अपनी सोच और कार्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाते रहेंगे।"
विदाई समारोह में सभी विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे l कार्यक्रम को सफल बनाया डॉ शर्मीला सामल, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य,श्रीमती खुशबू पाठक, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन, रश्मी बनाज, सहायक प्राध्यापक, प्रबंधन, श्री विजय मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य, तथा श्री अमरजीत , सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य l कार्यक्रम का समापन हर्षोल्लास और भावनात्मक पलों के बीच हुआ, जहां सभी विद्यार्थियों ने इस विदाई को यादगार बनाने के लिए अपने अनुभव साझा किए। स्वरूपानंद महाविद्यालय की इस अनूठी पहल ने एक नई परंपरा की शुरुआत की, जो भविष्य में भी विद्यार्थियों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाएगी।