Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पाटन जनपद पंचायत सदस्य पदों के लिए अब तक 69 नामांकन, किसी क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों ने नामांकन दाखिल किया तो किसी क्षेत्र में अभी सिर्फ एक का ही नामांकन, अंतिम दिन भारी नामांकन की संभावना

   पाटन,दुर्ग  असल बात news.   दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में भी जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया चल रही ...

Also Read


  

पाटन,दुर्ग 

असल बात news.  

दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में भी जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया चल रही है.इसका नामांकन जमा करने के लिए अब सिर्फ अंतिम दिन एक दिन शेष रह गया है.यहां जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 25 क्षेत्र हैं जिसमें अब तक 69 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. इस तरह से देखा जाए तो कहां जा सकता है कि यहां  अभी तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया धीमी ही रही है.कहा जा रहा है कि स्थानीय स्तर के इस चुनाव को लेकर आम लोगों में भारी उत्सुकता है तथा अंतिम दिन जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए यहां बड़े पैमाने पर  नामांकन दाखिल किया जा सकता है. यहां कुछ क्षेत्र हैं जहां सिर्फ दो लोगों ने ही अब तक नामांकन दाखिल किया है जबकि कई ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां 5- 6 अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार है---

 क्षेत्र क्रमांक -एक-- कंचन सोनवानी, असीला खरे, कस्तूरी बाई बंजारे, सविता, हिना जोशी

 क्षेत्र क्रमांक -2-- कीर्ति नायक,, नीलम बाई सिन्हा 

 क्षेत्र क्रमांक --तीन-- चांदनी बारले, पुरुषोत्तम लाल तिवारी, बलदेव राम कोसरिया 

 क्षेत्र क्रमांक- 4  - सुरेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, राजकुमार बघेल, शैलेश कुमार, भूपेंद्र कुमार साहू

 क्षेत्र क्रमांक --5-- उषा साहू, मधुकांत साहू, दामिनी साहू, रेखा हिरवानी 

क्षेत्र क्रमांक -- 6-- श्रीमती रामबाई  सिन्हा, रेखा जोशी

क्षेत्र क्रमांक  -7-- मीना ठाकुर,संगीता ठाकुर, संतोषी बाई ठाकुर 

क्षेत्र क्रमांक -8-- अरुण कमल हर्ष, प्रकाश आडिल, निलेश कुमार गणेश 

क्षेत्र क्रमांक -9-- अनंत राम बघेल,

क्षेत्र क्रमांक -10-- आरती वर्मा, यामिनी वर्मा 

क्षेत्र क्रमांक -11-- कुसुमलता आदिल, जागृति वर्मा, उर्वशी वर्मा,

क्षेत्र क्रमांक -12-- यामिनी कोसले, पुष्पा बंजारे,

क्षेत्र क्रमांक -13-- राम सुमेर छेदैया, रूपेंद्र नेताम,

क्षेत्र क्रमांक -14-- डागेश्वरी वर्मा, कुंती साहू

क्षेत्र क्रमांक -15-- दीपमाला जैन, सुशीला बाई साहू, 

क्षेत्र क्रमांक -16-- दुर्गा वर्मा,धनेश्वरी वर्मा

क्षेत्र क्रमांक -17-- इंदरानी सिन्हा,

क्षेत्र क्रमांक -18-- दिनेश कुमार साहू, संतोष साहू

क्षेत्र क्रमांक -19-- शिव कुमार, ईश्वर साहू, कमलेश वर्मा

क्षेत्र क्रमांक -20-- रश्मि वर्मा,

क्षेत्र क्रमांक -21-- प्रेमलता चंद्राकर, किशोर कुमार वर्मा, भास्कर वर्मा,

क्षेत्र क्रमांक -22-- रामकुमार चंद्राकर, अभिषेक चंद्राकर, योगेंद्र कुमार चंद्राकर, रूपचंद साहू 

क्षेत्र क्रमांक --23-- खेमलाल देशलहरा, शीतल कुमार कोठारी, अंकित चतुर्वेदी

क्षेत्र क्रमांक --24 तेस राम साहू,अजय कुमार, गंगा प्रसाद साहू

क्षेत्र क्रमांक --25-- होमेश साहू, 

 इधर यहां नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद पदों के उम्मीदवारों ने जोर जोर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है==