Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अंतिम दिन नामांकन दाखिल करने उमड़ पड़ी उम्मीदवारों की भीड़,जमकर पटाखेबाजी, गाजे -बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवार, कई ने दूसरी, तीसरी बार नामांकन भरा

पाटन,दुर्ग  असल बात news.   पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था और इस दिन  लगभग हर जगह भारी संख्या में उम्मीदवारों ने ...

Also Read

















पाटन,दुर्ग 

असल बात news.  

पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था और इस दिन  लगभग हर जगह भारी संख्या में उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.कहा जा सकता है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में  नामांकन दाखिल करने जिस तरह से भीड़ उमड़ पड़ी थी,लोग डीजे,पटाखे बाजी के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे उससे हर जगह उत्सव के जैसा वातावरण नजर रहा था. लोग अपनी -अपनी पार्टी और अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करते पहुंच रहे थे, जिससे वातावरण में सागर में और बढ़ रही थी. पाटन में तो ऐसा लग रहा था कि नामांकन दाखिल करने में ही राजनीतिक प्रतिस्पर्धा चल रही है. एक पार्टी का उम्मीदवार नारेबाजी करते हुए नामांकन दाखिल कर निकलता तो दूसरी पार्टी का उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंच जाता और उस पार्टी के पक्ष में जोर शोर से नारीबाजी होती हुई सुनाई देने लगती.इस दौरान उम्मीदवारों,  समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर होली भी खेली.फिलहाल 3:30 बजे का समय बीतने के बाद इस त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म हो गई है.यह उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव गैरदलीय आधार पर होता है लेकिन राजनीतिक दलों की शक्ति प्रदर्शन करने में होड़ लगी दिखाई देती रही.कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जिंदाबाद के नारे सुनाई देते रहे तो कभी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद की गूंज भी सुनाई देती रही.

दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में भी जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया आज पूरी हो गई.यहां जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 25 क्षेत्र हैं जिसमें आज कुल 53 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. इस तरह से अब तक कुल 98 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है, जिसमें से 34 लोगों ने दो बार नामांकन दाखिल किया है.आज अंतिम दिन कार्यालय खुलने के पहले से ही लोग यहां नामांकन दाखिल करने पहुंचने लगे थे. इसकी संभावना बहुत पहले से थी कि आज नामांकन दाखिल करने भारी भीड़ पहुंच सकती है लोग दलबल के साथ पहुंच सकते हैं जिसे देखते हुए कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन के द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए थे.

कहा जा रहा है कि स्थानीय स्तर के इस चुनाव को लेकर आम लोगों में भारी उत्सुकता है तथा अंतिम दिन जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए यहां बड़े पैमाने पर  नामांकन दाखिल किया जा सकता है. यहां कुछ क्षेत्र हैं जहां सिर्फ दो लोगों ने ही अब तक नामांकन दाखिल किया है जबकि कई ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां 5- 6 अभ्यर्थी नामांकन दाखिल कर चुके हैं. क्षेत्रवार विवरण इस प्रकार है---

 क्षेत्र क्रमांक -एक-- कंचन सोनवानी, असीला खरे, कस्तूरी बाई बंजारे, सविता, हिना जोशी, रवीना टंडन

 क्षेत्र क्रमांक -2-- कीर्ति नायक,, नीलम बाई सिन्हा,

 क्षेत्र क्रमांक --तीन-- चांदनी बारले, पुरुषोत्तम लाल तिवारी, बलदेव राम कोसरिया, प्रशांत कुमार, उमेश कुमार

 क्षेत्र क्रमांक- 4 (अनारक्षित मुक्त)- सुरेंद्र साहू, भूपेंद्र साहू, राजकुमार बघेल, शैलेश कुमार, भूपेंद्र कुमार साहू, टिकेंद्र देवागन, चैतन्य घर दीवान, यशवंत जांगड़े,

 क्षेत्र क्रमांक --5-(अनारक्षित महिला)- उषा साहू, मधुकांत साहू, दामिनी साहू, रेखा हिरवानी, शिमला बाई साहू,

क्षेत्र क्रमांक -- 6-(अनारक्षित महिला)- श्रीमती रामबाई  सिन्हा, रेखा जोशी, नंदिनी, सीमा कौशिक 

क्षेत्र क्रमांक  -7- (अनुसूचित जनजाति महिला) मीना ठाकुर,संगीता ठाकुर, संतोषी बाई ठाकुर,

क्षेत्र क्रमांक -8-(अनुसूचित जाति मुक्त)- अरुण कमल हर्ष, प्रकाश आडिल, निलेश कुमार गनीर , राजेश कुमार कुर्रे, डुलेश्वर सिंह मानकुर, दिलीप कुमार कुर्रे, राजेंद्र कुमार बारले. चंद्रशेखर कृपाराम ,

क्षेत्र क्रमांक -9- (अनारक्षित मुक्त )- अनंत राम बघेल, हर्षा देवी चंद्राकर, हिमांशु चंद्राकर, जय नारायण वर्मा,

क्षेत्र क्रमांक -10- (अनारक्षित महिला)- आरती वर्मा, यामिनी वर्मा, नीलम  निषाद, सीता निषाद, आरती वर्मा

क्षेत्र क्रमांक -11- (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला )- कुसुमलता आदिल, जागृति वर्मा, उर्वशी वर्मा, ललिता बाई साहू

क्षेत्र क्रमांक -12-( अनुसूचित जाति महिला)- यामिनी कोसले, पुष्पा बंजारे, किरण सोनवानी, चंद्रिका कलिहारी, वंदना सोनवानी, चंद्रवती कुर्रे,

क्षेत्र क्रमांक -13- (अनुसूचित जनजाति मुक्त )- राम सुमेर छेदैया, रूपेंद्र नेताम, बेणीराम नेताम 

क्षेत्र क्रमांक -14- (अनुरक्षित महिला.)- डागेश्वरी वर्मा, कुंती साहू,

क्षेत्र क्रमांक -15-(अनारक्षित महिला)- दीपमाला जैन, सुशीला बाई साहू, 

क्षेत्र क्रमांक -16- (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला)- दुर्गा वर्मा,धनेश्वरी वर्मा, कुसुम लता आडिल 

क्षेत्र क्रमांक -17- (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला)- इंदरानी सिन्हा, भावना निषाद, रश्मि अखिलेश सोनार 

क्षेत्र क्रमांक -18- (अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त )- दिनेश कुमार साहू, संतोष साहू, नीलमणि साहू

क्षेत्र क्रमांक -19- (अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त )- शिव कुमार, ईश्वर साहू, कमलेश वर्मा, संजय कुमार साहू, योगेश्वर साहू,

क्षेत्र क्रमांक -20- (अनारक्षित महिला)- रश्मि वर्मा, प्रेमलता चंद्राकर

क्षेत्र क्रमांक -21- (अनारक्षित मुक्त)-  किशोर कुमार वर्मा, भास्कर वर्मा, चुन्नीलाल यादव,

क्षेत्र क्रमांक -22- (अनारक्षित मुक्त)- रामकुमार चंद्राकर, अभिषेक चंद्राकर, योगेंद्र कुमार चंद्राकर, रूपचंद साहू 

क्षेत्र क्रमांक --23-( अनुसूचित जाति मुक्त )- खेमलाल देशलहरा, शीतल कुमार कोठारी, अंकित चतुर्वेदी

क्षेत्र क्रमांक --24-( अनारक्षित मुक्त ) तेस राम साहू,अजय कुमार, गंगा प्रसाद साहू, टेस राम साहू

क्षेत्र क्रमांक --25- (अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त )-होमेश साहू, गंगा प्रसाद साहू, रवि कुमार सिन्हा 

 विकासखंड पाटन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों मैं सरपंच पद के प्रत्याशी---

 ग्राम पंचायत देमार -- सनत कुमार ठाकुर, मोहित कुमार विश्वकर्मा, राधिका प्रसाद वर्मा, लालाराम गजपाल, चंद्रहास कोसरे, कमल नारायण वर्मा, दिलीप कुमार पाटिल,

 ग्राम पंचायत पंदर --- उमेश गजेंद्र, विकास कुमार, मूंगन लाल बारले, गंगाबाई मारकंडे, बलराम शिवारे, देवदास रात्रे 

 ग्राम पंचायत सिकोला-- रितेश्वरी सपहा, ओम बाई निषाद, लक्ष्मी बाई सपहा, रितु निषाद, गीताबाई यादव, उषा निषाद

 ग्राम पंचायत सोरम --- दुर्गा वर्मा, सीमा शर्मा, मोगरा पारडी, किरण भारती, शशि किरण बजाज, मोहिनी नायक  

 ग्राम पंचायत गुजरा --- भूपेश कुमार पहरी, राजकुमार बघेल, संगीता बाई बघेल, सावित्रीबाई कुर्रे, भूपेंद्र कुमार बघेल, युवराज कुमार, भूपेंद्र कुमार बघेल