जनपद सदस्य पाटन के चुनाव का नामांकन भरने प्रणव शर्मा की भव्य रैली *गांवों के सैकड़ों नागरिको की उपस्थिति पाटन। असल बात news. जनपद पंचा...
जनपद सदस्य पाटन के चुनाव का नामांकन भरने प्रणव शर्मा की भव्य रैली
*गांवों के सैकड़ों नागरिको की उपस्थिति
पाटन।
असल बात news.
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के भाजपा अधिकृत प्रत्याशी प्रणव शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल करने के दिन क्षेत्र में विशाल रैली निकाली. नामांकन रैली में पाटन क्षेत्र के गांव अमेरी, गभरा, करगा, राखी, रवेली, करसा, घुघुवा के सैकड़ों लोगों के साथ महिलाएं, बुजुर्ग और युवा शामिल हुए ।
प्रणव शर्मा के इस नामांकन रैली की चर्चा पूरे क्षेत्र में है और लोगों का उत्साह और समर्थन देखने लायक रहा। क्षेत्र के शिक्षाविद् प्रणव के समर्थन में लोग ट्रैक्टर, कार और बाइक पर सवार होकर नामांकन हेतु पहुंचे। स्वयं प्रत्याशी प्रणव शर्मा भी ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचे।
प्रणव शर्मा ने नामांकन फार्म भरने से पहले गांव के समस्त देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया फिर पाटन जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे । क्षेत्र क्रमांक 03 के सभी गाँव के लोग इस अपार जनसमर्थन से हतप्रभ हैं, साथ ही प्रणव शर्मा की विजय सभी लोग तय मान रहे हैं।