Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


prop trede account में खाता खुलवाने के नाम पर बीस लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

असल बात न्युज  prop trede account  में खाता खुलवाने के नाम पर बीस लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता आरोप...

Also Read

असल बात न्युज 

prop trede account  में खाता खुलवाने के नाम पर बीस लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता

आरोपी द्वारा तिरूपुर सिटी तामिलनाडु में 55 लाख एवं विजयवाड़ा आन्ध्रप्रदेश में 60 करोड़ 30 लाख का किया गया है धोखाधड़ी

माननीय न्यायालय द्वारा भी तत्काल प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुय आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के सहयोग में दिखायी तत्परता

आरोपी को तमिलनाडु तिरूपुर से किया गया गिरफ्तार

दुर्ग, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी टी.राजेश्वर राव पिता टी. सिम्माधरे उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड न. 19 कैम्प-1 वृंदा नगर सुपेला भिलाई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि एम हर्षवर्धन रेड्डी द्वारा प्रार्थी का ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा मिलेगा बोलकर  prop trede account में प्रार्थी का अंकाउट खुलवाने के नाम पर अलग अलग किस्तो में 20 लाख रूप्ये प्रार्थी से ले लिया और prop trede account एकाउण्ट नही खुलवाया प्रार्थी के द्वारा अपने दिये गये रकम वापस मांगने पर टाल मटोल कर रहा है और कुछ दिनो बाद अपने मोबाईल को बंद कर दिया है कि रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये श्री जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में उनि. अमित कुमार अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि आरोपी के तिरूपुर जेल तामिलनाडु किसी अन्य मामले में निरूद्ध होने तथा वहॉ आरोपी एम हर्षवर्धन द्वारा जमानत हेतु हाईकोर्ट में आवेदन लगाये जाने की सूचना प्राप्त होने पर माननीय हाईकोर्ट से आरेापी को जमानत मिलने की पूर्ण संभावना को देखते हुये तत्काल माननीय न्यायालय श्रीमती पायल टोपनो प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के सहयोग में तत्परता दिखाते हुये आरोपी का प्रोडक्शन जारी किया गया जिसके उपरांत पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तिरूपुर सिटी तामिलनाडु रवाना हुई। आरोपी एम हर्षवर्धन द्वारा तिरूपुर सिटी में भी prop trede account एकाउण्ट खुलवाने के नाम पर 55 लाख तथा विजयवाड़ा आन्ध्राप्रदेश में 60 करोड़ 30 लाख की धोखाधड़ी किया था। पुलिस टीम तिरूपुर सिटी तामिलनाडु पहुॅचकर आरेापी एम हर्षवर्धन पिता वेंकेट रेड्डी उम्र 32 वर्ष साकिन मेरेडडी पल्ली रोड़ 1 नये बस स्टाप के पास आंध्रप्रदेश गोरान्तला अनंतपुर को गिरफ्तार का माननीय न्यायालय तिरूपुर सिटी से ट्रांजिस्ट रिमाण्ड लेकर भिलाई लाया गया जिसके उपरांत माननीय न्यायालय श्रीमती पायल टोपनो जेएमएफसी न्यायालय दुर्ग से आरोपी एम हर्षवर्धन का पुलिस रिमाण्ड हासिल कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।