Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


देवांगन समाज की कुल देवी माँ परमेश्वरी देवी की जयंती पाटन में धूमधाम से महोत्सव के रुप में मनाई गई, सांसद विजय बघेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए

देवांगन समाज की कुल देवी माँ परमेश्वरी देवी की जयंती पाटन में धूमधाम से महोत्सव के रुप में मनाई गई, सांसद विजय बघेल भी कार्यक्रम में शामिल ह...

Also Read


देवांगन समाज की कुल देवी माँ परमेश्वरी देवी की जयंती पाटन में धूमधाम से महोत्सव के रुप में मनाई गई, सांसद विजय बघेल भी कार्यक्रम में शामिल हुए

पाटन, दुर्ग  .

असल बात न्यूज़.  

देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी देवी की जयंती पाटन में महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपनी बड़ी जीत के लिए देवांगन समाज के साथ पाटन की समस्त जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि देवांगन समाज का भाजपा को हमेशा प्यार और स्नेह मिला है.

नगर देवांगन समाज पाटन के तत्वावधान में मां परमेश्वरी देवी महोत्सव का कार्यक्रम देवांगन समाज भवन पाटन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  के रूप में उपस्थित सांसद विजय बघेल जी ने सर्वप्रथम मां परमेश्वरी देवी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र वर्मा निवर्तमान  जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्ग ने की.विशेष अतिथि योगेश निक्की भाले अध्यक्ष नगर पंचायत पाटन थे. कार्यक्रम में पार्षदगण चंद्रप्रकाश देवांगन, केवल देवांगन की भी उपस्थिति रही. इस अवसर पर समाज के गौरव सी जी पी एस.सी ,में चयनित स्वजातीय अधिकारियों एवं नगर गौरव सम्मान से पत्रकार संतोष देवांगन का सम्मान सांसद विजय बघेल ने किया। समाज की ओर से सांसद विजय बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।  सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पाटन की जनता ने मुझे विधानसभा तक पहुंचाया. लोकसभा चुनाव में भी यहां की जनता का बहुत प्यार दुलार मिला है. अभी देवांगन  समाज का ही आशीर्वाद है कि सामाजिक रूप से मां परमेश्वरी के आशीर्वाद से  समाज का बेटा निक्की भाले नगर पंचायत के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। 

    इस अवसर पर पार्षद नेहा बाबा वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष बलदाऊ भाले, उपाध्यक्ष अनिल भाले , सचिव सालिक देवांगन, राजा देवांगन, छोटे लाल, कौशल देवांगन केवल  देवांगन, महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति देवांगन , सेवती देवांगन पूर्णिमा देवांगन , ललित देवांगन , विनोद देवांगन,भागेश देवांगन,कमल देवांगन,सालीक देवांगन, बलराम देवांगन, प्रमोद देवांगन,जानकी देवांगन , कुंती देवांगन ,सूप्रिया देवांगन सहित सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।