भिलाई दुर्ग . असल बात न्यूज़. ऑनलाइन ठगी फ्रॉड के तार भिलाई दुर्ग से भी जुड़े हुए हैं और ठगी के पैसे यहां के भी विभिन्न खातों में भी जमा...
भिलाई दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
ऑनलाइन ठगी फ्रॉड के तार भिलाई दुर्ग से भी जुड़े हुए हैं और ठगी के पैसे यहां के भी विभिन्न खातों में भी जमा होते रहे हैं. स्थानीय पुलिस ने ऐसे ही मामलों में चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिन्होंने यहां के बंधन बैंक में अपना खाता खोल रखा था और ऑनलाइन फ़्रॉड,की राशि उस खाते में, जमा करवाते रहे थे. यह राशि करोड़ों रुपए में है. जानकारी के अनुसार इसमें से आरोपियों ने महाराष्ट्र में दो जगह ऑनलाइन फ्रॉड किया है तथा एक प्रकरण में कोलकाता में ऑनलाइन फ्रॉड किया गया है और उसकी राशि बंधन बैंक में जमा कराई गई है. इन आरोपियों के खाते में कुछ ही समय के भीतर करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ हुआ था और धीरे-धीरे शक की सुई उनकी और गहराती गई. इस मामले में इस प्रकरण में बैंक ही एक कर्मचारी की भी संदिग्ध भूमिका पाई गई है.एक आरोपी के बैंक का पूरा कागजात उसके पास होना पाया गया है.
ऑनलाइन फ़्रॉड के जो प्रकरण सामने आते थे तो अब तक ऐसा लगता था कि यह साइबर फ्रॉड दिल्ली,कोलकाता, बेंगलुरु झारखंड, पंजाब इत्यादि जगहों से किया गया होगा. लेकिन ऑनलाइन फ्रॉड करने में अब भिलाई का भी नाम आ रहा है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन मामले में अब तक चार आरोपियों गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खाते में ऑनलाइन ठगी की 3 करोड़ 74 लाख से अधिक की राशि होना पाया गया है. बैंक में यह ट्रांजैक्शन सिर्फ कुछ ही दिनों के भीतर हुए थे। प्रकरण में पिछले 3 मार्च को रेंज सायबर थाना दुर्ग में धारा 317(2),317(4),318(4),61(2)ए बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसमें बंधन बैंक स्मृति नगर शाखा भिलाई के तेरह खाता धारकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त खातों के ट्रांजैक्शन डिटेल का निरीक्षण करने पर डिस्प्यूटेड रकम 50 लाख 01हजार 767/ रूपये तथा कुल ठगी रकम 3करोड़ 74 लाख 87हजार 193/- रुपये का लेनदेन होना पाया गया है।
प्रकरण की विवेचना के दौरान सभी 13 म्यूल बैक खातो की जानकारी बंधन बैक शाखा स्मृति नगर भिलाई जिला दुर्ग से प्राप्त किया गया। आरोपी अंषुल तिवारी के खाता क्रमांक 20100031476242 के संबंध में पुलिस थाना सिंहगढ रोड जिला पुणे रोड महाराष्ट्र मैं ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध मैं शिकायत दर्ज होना ज्ञात हुआ है जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर 31901250015640 है उपरोक्त खाते का ट्रांजेक्षन डिटेल का अवलोकन करने पर 21. जनवरी 2025 को 4045600/- रूपये फ्राड रकम प्राप्त होना ज्ञात हुआ। आरोपी ललित कुमार चौहान के खाता क्रमांक 20100018897792 के संबंध में पुलिस थाना-पार्क स्टीट, जिला-कोलकाता साउथ डिविजन, पंष्चिम बंगाल मैं ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में षिकायज दर्ज होना ज्ञात हुआ जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर 3320250003816 है। उपरोक्त खाते का ट्रांजेक्षन डिटेल का अवलोकन करने पर 28 अक्टूबर 2024 को क्रमषः 25000 $ 27000 एवं 29 अक्टूबर 2024 को 13000/-रूपये कुल 65000/- रूपये फ्राड रकम प्राप्त होना ज्ञात हुआ। आरोपी संजय कुमार शर्मा के खाता क्रमांक 20200053214642 कें संबंध में पुलिस थाना करकाम जिला सोलापुर शहरी महाराष्ट्र मैं ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज होना ज्ञात हुआ है जिसका एक्नॉलेजमेंट नंबर 31902250020525 है। उपरोक्त खाते का ट्राजेक्षन डिटेल का अवलोकन करने पर 31 अगस्त 2024 को 45000/- रूपये फ्राड रकम प्राप्त होना ज्ञात हुआ है। उक्त आरोपीगणो के खातों में बहुत अधिक मात्रा मैं पैसों का ट्रांजैक्शन होना पाया गया है।
उपरोक्त सभी आरोपीगणो से पृथक पृथक पुछताछ की गई है। सभी आरोपीगणो के द्वारा बैंक खाता नंबरो उनके ही नाम पर होना स्वीकार कर लिया है। एवं अपने-अपने बैंक खाटू का उपयोग किसी दूसरे को देना बेचना बताया है. इससे आशंका है कि इसमें और भी कई आरोपी पकड़े जा सकते हैं. आरोपी अंशुल तिवारी ने अपने इस खाते का स्वयं संचालन करना बताया है तथा एचडीएफसी के बैंक खाता क्रमांक 50200030672921 में 16 लाख 17हजार 477/- रूपये ट्रांसफर कर 950000/- रूपये चेक के माध्यम से आहरण करना स्वीकार किया है। प्रकरण के आरोपी संजय कुमार शर्मा द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन स्मृति नगर बंधन बैंक का अपना खाता क्रमांक 20200053214642 को इसी बैंक में कार्यरत कर्मचारी दीपांकर सिंह पिता आत्मान ंद सिंह को बैक खाते से संबंधित एटीएम कार्ड, चेकबुक एवं लि ंक मा ेबाईल नंबर देना तथा उनके द्वारा ही खाते का उपयोग करना बताया है। तथा उपरोक्त खातो ं के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज अपने पास नहीं होना कहा है। उक्रोक्त सभी बैंक खाता धारको एवं संवर्धक के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाया गया है.
उक्त कार्यवाही में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग के नेतृत्व में श्रीमति शिल्पा साहू उप पुलिस अधीक्षक, पुमनि0 कार्यालय दुर्ग रेंज, निरीक्षक तापेष्वर सिंह नेताम, उप निरीक्षक नवीन राजपुत रेंज सायबर थाना दुर्ग, प्रधान आरक्षक नीलकमल सलाम े, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र गिरी, प्रधान आरक्षक जावेद खान, आरक्षक कामेष्वर देशम ुख, आरक्षक सुरेन्द्र कटरे, आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक सालिक राम, का योगदान रहा है।