Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मधुर और आत्मीय संबंध से ही राजनीति में आगे बढ़ने में सफलता हासिल की जा सकती है- सांसद विजय बघेल

अहिवारा,दुर्ग . असल बात न्यूज़.    नगर पंचायतों ,नगर पालिकाओ और नगर निगमों में नई कार्यकारिणी चुन लिए जाने के बाद विजयी सदस्यों, उनके कार्यक...

Also Read






अहिवारा,दुर्ग .

असल बात न्यूज़.   

नगर पंचायतों ,नगर पालिकाओ और नगर निगमों में नई कार्यकारिणी चुन लिए जाने के बाद विजयी सदस्यों, उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है तथा खुशियां मनाई जा रहे हैं और जब नए पदाधिकारी शपथ ग्रहण कर रहे हैं तो यह खुशी और देखते बनती है.नगर पालिका परिषद अहिवारा के नव निर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में भी ऐसा ही नजारा नजर आया.उत्साह पूर्ण वातावरण में नवनियुक्त अध्यक्ष को लड्डुओं से तौला गया.नए अध्यक्ष श्री कुशवाहा लंबे समय तक पार्षद रहे हैं और इस बार अध्यक्ष के पद पर जीत हासिल की है.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने उनके पिछले कार्यों को याद करते हुए कहा कि नया अध्यक्ष श्री कुशवाहा पिछले कई वर्षों से आप सभी को सेवाएं  देते आ रहे हैं.अब उनके अनुभव का आप सभी को लाभ मिलेगा.उन्होंने कहा कि राजनीति में भी आत्मीय संबंध,हमेशा एक दूसरे को जोड़े रखता है और इसी से आगे बढ़ने में सफलता हासिल  होती हैं.हमें किसी के साथ भेदभाव न कर सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करना चाहिए.

 नगर पालिका परिषद अहिवारा में नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथग्रहण समारोह की अध्यक्षता गजेन्द्र यादव ने की. विशिष्ट अतिथि विधायक सावलराम डाहरे के साथ पुर्व विधायक, लाभचंद बाफना, रामश्री निर्मलकर, मंजूलता नरेन्द्र यादव अध्यक्ष न.पा.अहिवारा, अशोक बारले, नरेन्द्र धनकर, चंचल बाफना, रितेश अग्रवाल, कमल वर्मा की उपस्थिति में समारोह संपन्न हुआ सम्पन्न हुआ। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा को लड्डु से तोला गया। इसके बाद पुजाअर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

वही सांसद श्री विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस शुभ अवसर के आप सभी साक्क्षी बनें है। नगर पालिका परिषद के इतिहास गड़ने वाले 25 साल से आपके वार्ड की सेवा करने वाले विद्यानंद कुशवाहा को आपने अपने दिल में बसा कर रखा है. यहां सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के अनुभव का लाभ मिलेगा। आज नए कार्य की शुरुआत हो रही है.

सांसद श्री बघेल ने वे जब लगभग 25 साल पहले पालिका में अध्यक्ष बने थे उन दोनों को याद करते हुए कहा कि  आज से पच्चीस साल पहले वे भी चुनाव लड़े थे और पालिका में अध्यक्ष बने थे तब से आप सभी का मया दुलार मिल रहा है। हम यदि राजनीति क्षेत्र में भी दिल का रिश्ता नहीं बनाएंगे तो दुर हो जाऐगे.।  

 सांसद श्री बघेल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आम जनता की सेवा के लिए कई कल्याणकारी योजना बनाई है. उन सभी योजनाओं  को हम सब मिलकर जन जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि अब जनता ने जिसे चुना है किसी भी तरह की राजनीतिक दुर्भावना को छोड़कर जनहित में काम करना चाहिए। 

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक सांवलराम डाहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि उसे आम जनता का हमेशा काम होना चाहिए जिसने आपको सत्ता में बैठाया है। वही दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि नगर पालिका के नवा बेरा होवत हे जो दुल्हा बने हैं। 

 पूर्व में चार बार पार्षद रह चुके ना निर्वाचित अध्यक्ष विद्यानंद कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो कुछ हमने सिखा है सांसद विजय बघेल जी से ही सिखा है. पर्यावरण से प्रेम करना और पशुओ से प्रेम करना है। उन्होंने जो वादा किया है रोजगार उपलब्ध करने के लिए प्राथमिकता पूर्वक काम करेंगे. नगर पालिका परिषद अहिवारा  से भ्रष्टाचार खत्म होगा। आप अपनी समस्या बताएंगे उसे मैं शीघ्र हल करने का प्रयास करुंगा। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।