Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रायपुर के अग्रसेन धाम में आज 08 मार्च को स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय बैठक

  *समृद्ध एवं महान भारत 2047 समिट: आर्थिक स्वावलंबन पर होगा मंथन रायपुर . असल बात news..   छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ऐतिहासिक राष्ट्रीय आयो...

Also Read

 


*समृद्ध एवं महान भारत 2047 समिट: आर्थिक स्वावलंबन पर होगा मंथन

रायपुर .

असल बात news..  

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ऐतिहासिक राष्ट्रीय आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक इस वर्ष रायपुर में आयोजित हो रही है, जो समृद्ध एवं महान भारत 2047 समिट का एक अहम पड़ाव होगी। इस बैठक में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मंथन होगा और देश के आर्थिक भविष्य की नई राहें तय की जाएंगी।

इस प्रतिष्ठित बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ, अखिल भारतीय संयोजक श्री आर. सुन्दरम् विशिष्ट अतिथि के रूप में और अखिल भारतीय संगठक श्री कश्मीरी लाल जी मुख्य वक्ता के रूप में विचार रखेंगे। बैठक की अध्यक्षता स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय समन्वयक प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा करेंगे।

8 मार्च 2025 शनिवार सायं 7 बजे श्री अग्रसेन धाम, रायपुर में आयोजित इस बैठक में देश के शीर्ष उद्यमी, प्राध्यापक, कुलपति, आर्थिक चिंतक एवं स्वदेशी जागरण मंच तथा स्वावलंबी भारत अभियान के दायित्ववान कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण भारत में आर्थिक स्वावलंबन, स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता की नीति को मजबूत करना है।

इस बैठक में वर्ष 2047 तक भारत को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आर्थिक विकास की नई संभावनाओं पर मंथन होगा और स्थानीय उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सशक्त बनाने के तरीकों पर चर्चा होगी।

स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक श्री जगदीश पटेल ने सभी विचारकों, उद्यमियों और समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से इस ऐतिहासिक बैठक में भाग लेने की अपील की है। उनका कहना है कि आर्थिक स्वावलंबन सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें मिलकर एक समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है।