भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का औपचारिक भ्रमण किया| छ...
भिलाई.
असल बात news.
सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के प्रबंधन एवं अर्थशास्त्र विभाग के छात्रों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का औपचारिक भ्रमण किया| छात्रों ने विधानसभा की कार्यप्रणाली एवं इसके सांस्कृतिक वातावरण का वास्तविक अनुभव किया| छत्तीसगढ़ राज्य का उदय 1 नवंबर सन 2000 को हुआ और इसी के साथ राज्य के निवासियों के विकास की नयी यात्रा का आरंभ हुआ| उल्लेखनीय है कि सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई अपने छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहता है|
इसी कड़ी में विधानसभा भ्रमण के दौरान छात्रों ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली एवं शासकीय संस्थाओं के वातावरण का अध्ययन किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय अपनी गुणवत्ता एवं छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए सुविख्यात है| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ. पी. एस. वर्गीस ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को अपनी शुभकामनायें दी| यह सम्पूर्ण भ्रमण अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अपर्णा घोष एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सूसन आर. अब्राहम के मार्गदर्शन में हुआ| भ्रमण की सम्पूर्ण व्यवस्था का संचालन प्रबंधन विभाग के छात्र संघ के छात्रों द्वारा किया गया|