Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


साय आज जाएंगे गृह जिला जशपुर, कल मनाएंगे होली… होलिका दहन का मुहूर्त रात 10.44 बजे के बाद… होली पर 24 घंटे खुली रहेगी मेकाहारा की एमरजेंसी… पढ़े और भी खबरें…

  रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर जाएंगे. वे शाम 4 बजे रायपुर हेलीपैड से प्रस्थान कर जशपुर के बगिया हे...

Also Read

 रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने गृह जिले जशपुर के दौरे पर जाएंगे. वे शाम 4 बजे रायपुर हेलीपैड से प्रस्थान कर जशपुर के बगिया हेलीपैड पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री साय कल अपने निज निवास ग्राम बगिया में होली का पर्व मनाएंगे. वे अपने परिवार और क्षेत्रवासियों के साथ रंगों के इस त्योहार का आनंद लेंगे. रायपुर. श्रीजगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती आश्रम बोरियाकला के प्रधान दंडी स्वामी एवं ज्योतिषाचार्य ब्रह्मचारी डॉ. इंदुभवानंद ने बताया कि होलिका दहन फाल्गुन शुक्ल चतुर्दशी गुरुवार, 13 मार्च को रात्रि 10:44 बजे के बाद ही करना चाहिए.



होली पर 24 घंटे खुली रहेगी मेकाहारा की एमरजेंसी

होली पर्व के अवसर पर राजधानी रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में आपात चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे जारी रहेंगी. अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा कर्मियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं. अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके. होली के दौरान रंगों और अन्य कारणों से संभावित स्वास्थ्य समस्याओं, दुर्घटनाओं और झगड़ों की आशंका को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है.

डॉ. सुनील कालडा होली पर दो दिन करेंगे निःशुल्क उपचार

रायपुर. होली में चिकित्सकों की अनुपलब्धता व मरीजों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक व प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा द्वारा होली में रंगों से व्यथित लोगों का 2 दिन नि: शुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था उनके पचपेड़ी नाका कलर्स मॉल के पास धमतरी रोड और चौबे कॉलोनी स्थित हॉस्पिटल में की गई है. डॉ. कालडा ने आम जनता से अपनी अपील में कहा है कि होली खेलने के पहले हाथ-पैर व चेहरे को मॉइश्चराइज करें और लिप बाम लगाएं. होली सिर्फ हर्बल रंगों से खेलें, ज्वलनशील व चाइनीज रंगों से होली ना खेलें व रंग के गुब्बारे को आंखों के आसपास ना मारें.

रायपुर में धार्मिक और सामाजिक आयोजन

आचार्य छत्तीसी विधान

टैगोरनगर दिगंबर जैन मंदिर में गुरुवार सुबह 7:30 बजे से मंगलाष्टक, अभिषेक शांतिधारा, पूजन, आचार्य छत्तीसी विधान एवं आचार्य गुरुदेव विद्यासागर महाराज के अष्टधातु से निर्मित चरणों की स्थापना होगी. इसके बाद मुनिश्री समतासागर महाराज व मुनिसंघ की मांगलिक देशना होगी. सुबह 10 बजे आहार चर्या संपन्न होगी.

अंधविश्वास व कुरीतियों का दहन

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति द्वारा अंधविश्वास एवं कुरीतियों की होली का दहन किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे नगर घड़ी चौक के समीप महाकोशल कला वीथिका परिसर में आयोजित होगा.

निःशुल्क गुलाल वितरण

 सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा भगवती चरण वार्ड में दोपहर 12 बजे से निःशुल्क गुलाल वितरण किया जाएगा.