Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कुत्ता पकड़ने की टीम लगाई गई, निदानी 1100 पर शिकायत कर सकते हैं

असल बात न्युज  कुत्ता पकड़ने की टीम लगाई गई, निदानी 1100 पर शिकायत कर सकते हैं  भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क में कुत्तों का जमवाड़...

Also Read

असल बात न्युज 

कुत्ता पकड़ने की टीम लगाई गई, निदानी 1100 पर शिकायत कर सकते हैं 





भिलाई। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में सड़क में कुत्तों का जमवाड़ा बढ़ गया था। आए दिन लोगों की शिकायत रहती थी की सड़क के कुत्ते बहुत परेशान कर रहे हैं ।उसी के देखते हुए आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा नियमानुसार एजेंसी को नियुक्त किया गया है। वह एजेंसी निदान 1100 पर आ रहे मांग के हिसाब से कुत्ता पकड़ने का कार्य कर रही है। सभी नागरिकों से निवेदन है कि अपने-अपने घरों के कुत्तों को बंद करके अपने घरों में रखें। उनके गले में पट्टा भी लगा दे, जिससे कुत्ता पकड़ने वालों को पहचान में आसानी हो। जो कुत्ते पकड़े जा रहे हैं उनका बधियाकरण भी किया जा रहा है। जिससे उनकी और जनसंख्या बढ़ने मत पावे। उन कुत्तों को डॉक्टरी उपचार कर देने के बाद उन्हें उन्हें महलों में छोड़ दिया जा रहा है। सबसे सहयोग की अपेक्षा है। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि अभी कुत्तों की संख्या ज्यादा हो गई है। एजेंसी धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में जाकर के कुत्ता पकड़ने का कार्य करेगी । कुत्ता पकड़ने की एक प्रक्रिया है। यह भी ध्यान रखना है कि उन्हें किसी प्रकार की शारीरिक छती ना हो। बस उनकी प्रजनन क्षमता बंद हो जाए जिससे और कुत्ते ना पैदा हो। अभी तक 35 से अधिक कुत्तों का बधियाकरण किया जा चुका है।