कवर्धा,असल बात कवर्धा, हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्राम...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ के लाखों ग्रामीण परिवारों को सामूहिक गृह प्रवेश कराया। इस ऐतिहासिक अवसर पर कबीरधाम जिले में भी 12 हजार से अधिक परिवारों ने अपने नए घरों में प्रवेश किया, जिनमें से 10 हजार से अधिक घर इसी वित्तीय वर्ष 2024–25 में स्वीकृत किए गए थे। इस अवसर पर नए हितग्राहियों को आवास स्वीकृत का प्रमाण पत्र भेंट किया गया।
उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत छत्तीसगढ़ में तेजी से आवास निर्माण हुआ है। शासन द्वारा कबीरधाम जिले को एक माह में 8808 आवास पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसे पार करते हुए 10 हजार से अधिक घरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है। यह लक्ष्य के शत-प्रतिशत से भी अधिक है, जिससे जिले में विकास की एक नई मिसाल कायम हुई है।
एक नजर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में हो रहे निर्माण कार्यों पर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कबीरधाम जिला अंतर्गत 42705 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इनमें से 34871 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। 25171 हितग्राहियों को प्रथम किस्त 16410 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त एव 5391 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि जारी किया गया था। इनमें से अभी तक 9299 आवास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है तथा शेष निर्माण कार्य प्रगतिशील है। प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में आवास का निर्माण पूरा हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष के दौरान स्वीकृत किए गए आवास के आधार पर ही राज्य शासन द्वारा महागृह प्रवेश उत्सव करने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए प्रदेश के सभी 33 जिलों को आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
प्रदेश में आवास पूर्णता पर ज़िले की स्थिति
लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक आवास पूरा करने के मामले में कबीरधाम जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। प्रथम स्थान पर जिला बलौदा बाजार है जिसने लक्ष्य से 559 अधिक आवासों को समय पर पूरा किया। इसके बाद कबीरधाम जिला द्वारा लक्ष्य से 491 आवासो को पूरा किया गया है।तीसरे नंबर पर धमतरी जिला द्वारा लक्ष्य से अधिक 373 आवासो पूरा किया गया है।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे कबीरधाम के हितग्राही
कबीरधाम जिले के दो हितग्राही – श्रीमती धनकुँवर बैगा (ग्राम पंचायत सिंघानपुरी) और श्री दल्लू राम बैगा (ग्राम हाथीडोब, विकासखंड बोड़ला) बिलासपुर के मोहभट्ठा ग्राउंड बिल्हा में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए। कबीरधाम जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यह बड़ी उपलब्धि ग्रामीण विकास की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ रही है।
जिले में 12 हजार से अधिक परिवार ने किया गृह प्रवेश
कबीरधाम कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए पिछले एक महीने से मिशन मोड में प्रयास किए गए। मैदानी अमले ने गांव-गांव पहुंचकर हितग्राहियों को सहयोग और तकनीकी मार्गदर्शन दिया, जिससे कार्यों में तेजी आई। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सतत निगरानी और योजनाबद्ध क्रियान्वयन से निर्माण कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
असल बात,न्यूज