Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


राज्य सरकार महिलाओं को 13वीं किश्त करेगी जारी, सीएम साय रहेंगे बस्तर दौरे पर, राजधानी में इंटरनेशनल मास्टर लीग टूर्नामेंट…

  रायपुर.  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रायपुर में वृहद महतारी वंदन सम्...

Also Read

 रायपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. रायपुर में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं को सम्मानित करेंगे और महतारी वंदन की 13वीं किश्त जारी करेंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा, राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर लीग टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भी होगा, जिसमें दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.



वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में वृहद महतारी वंदन सम्मेलन और राज्य स्तरीय महिला मड़ई का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन आज दोपहर 1 बजे साइंस कॉलेज मैदान में होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री साय महतारी वंदन की 13वीं किश्त का भुगतान करेंगे और सखी वन स्टॉप सेंटर की मानक संचालन प्रक्रिया का विमोचन करेंगे.

CM साय का जशपुर दौरा

मुख्यमंत्री साय जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे, स्वास्थ्य शिविर और सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद, शाम 4 बजे राजधानी रायपुर में महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल होकर महिलाओं का सम्मान करेंगे और किश्त जारी करेंगे.

इंटरनेशनल मास्टर लीग टूर्नामेंट 2025

राजधानी रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर लीग टूर्नामेंट का आज ओपनिंग मैच होगा. यह मैच इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेला जाएगा, जो शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय टूर्नामेंट के शुभारंभ में शामिल होंगे. टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 16 मार्च तक चलेगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी भाग लेंगे.

राजधानी में आज के आयोजन:

एचएनएलयू का दीक्षांत समारोह आज

हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू), रायपुर के अष्टम दीक्षांत समारोह का आयोजन आज 8 मार्च को होटल वैबीलॉन कैपिटल में किया जाएगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा होंगे. इस अवसर पर 13 विद्यार्थियों को 36 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे. 161 छात्र बीएएलएलबी (ऑनर्स) कार्यक्रम से स्नातक होंगे, जिनमें से 125 छात्र व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर डिग्री प्राप्त करेंगे, जबकि 36 छात्रों को अनुपस्थित रहते हुए उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा, एलएलएम कार्यक्रम से 90 छात्र भी स्नातक होंगे.

महिला उद्यमिता कार्यक्रम

यंग इंडियन्स, भारत राइजिंग और कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में महिला उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन होटल एरिना, तेलीबांधा में शाम 4 से 6 बजे तक किया जाएगा.

महिला दिवस समारोह

सन टू त्यूह्यूमन और मरीन ड्राइव सेंटर द्वारा महिला दिवस समारोह का आयोजन मरीन ड्राइव के फ्लैग होस्टिंग एरिया में सुबह 4:45 बजे से होगा.

महिला प्रतिभा सम्मान

सुशव हॉस्पिटल रायपुर संस्थान द्वारा महिला प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल, सिविल लाइंस में शाम 5 से रात 9 बजे तक किया जाएगा.

नारी शक्ति सम्मान

एकता फाउंडेशन द्वारा नारी शक्ति सम्मान समारोह साईं मंदिर के पास, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सइदू के सेक्टर-2 में, दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा.

नारी सशक्तीकरण दिवस

रानी दुर्गावती जागृति महिला मंडल द्वारा नारी सशक्तीकरण दिवस समारोह मंडल के सामाजिक भवन, अवंति विहार में आयोजित किया जाएगा.

श्रीराम कथा

श्रीरामकिंकर आध्यात्मिक मिशन के तत्त्वावधान में दीदी मंदाकिनी की वाणी से श्रीराम कथा का आयोजन बीटीआई मैदान के सामने सिंधु भवन, शंकरनगर में शाम 6:30 से 8:30 बजे तक होगा.

राजयोग अनुभूति शिविर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांति सरोवर और चौबे कॉलोनी स्थित सेवा केन्द्रों में निःशुल्क राजयोग अनुभूति शिविर का आयोजन सुबह 7 से 8 बजे और शाम 7 से 8 बजे तक किया जाएगा.

त्रिगुणात्मक महासम्मेलन

छत्तीसगढ़ औद्योगिक उद्यम महासम्मेलन का आयोजन मारुति मंगल भवन, गुढ़ियारी में शाम 6 बजे से होगा.