Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय 17 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 24 लाख रुपए के इनामी 09 माओवादी भी शामिल

  *🔹 गंगालूर एरिया कमेटी  डीव्हीसीएम दिनेश मोड़ियम ने एसीएम पत्नी के साथ किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया  *🔹जिला बीजापुर में नवीन सुरक्...

Also Read

 



*🔹 गंगालूर एरिया कमेटी  डीव्हीसीएम दिनेश मोड़ियम ने एसीएम पत्नी के साथ किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया 

*🔹जिला बीजापुर में नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना, पुलिस के बढ़ते दबाव, माओवादी संगठन को हो रहे लगातार नुकसान के चलते माओवादी संगठन में DVCM  स्तर के माओवादी के साथ अन्य ईनामी माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण 

*🔹अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ शासन की विकासोन्मुखी कार्य, सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य कल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुचने लगी है, सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही कल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं छ0ग0 शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादी संगठन से हुआ मोहभंग 

 *🔹 संगठन के विचारों से हुआ मोहभंग और मिली निराशा एवं संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद, समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते  आत्मसमर्पण 

 *🔹 वर्ष 2025 में अब तक 65 - माओवादियो ने आत्मसमर्पण, 137- माओवादी गिरफ्तार एवं 56 माओवादी अलग- अलग  मुठभेड़ में मारे गए है

*🔹आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप  25-25 हजार रुपए नगद राशि प्रदान किया गया 

 छत्तीसगढ़  .

असल बात news.   

 राज्य में एक तरफ सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ लगातार मुठभेड़ चल रही है जिसमें अब तक 300 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं तो वह दूसरी तरफ नक्सलियों का मावोवाद छोड़कर मुख्यधारा में आने का सिलसिला भी चल रहा है. यहां 17 माओवादियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया है, माओवादी विचारधारा से दूर हो जाने वाले यह लोग गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय रहे थे.आत्म समर्पण करने वालों में 24 लाख रुपए के इनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल है. बताया जा रहा है कि समर्पण करने वाले माओवादियों में DVCM-01, ACM-02, मिलिशिया प्लाटून कमांडर -02, जनताना सरकार अध्यक्ष-01, डीएकेएमएस अध्यक्ष-01, पार्टी सदस्य-01, केएएमएस अध्यक्ष-01, जनताना सरकार उपाध्यक्ष-02 प्लाटून डिप्टी कमांडर-01, जनताना सरकार सदस्य-04, और एक जीपीसी सदस्य-01 शामिल है.

🟪   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, पुलिस महानिरीक्षक केरिपु सीजी सेक्टर छ0ग0 रायपुर, उप पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर के मार्ग दर्शन व पुलिस अधीक्षक बीजापुर के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे माओवादी उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, कोबरा व केरिपु बल के द्वारा किये जा रहे संयुक्त प्रयासो से तथा छ0ग0 शासन की पुनर्वास एवं आत्मसर्पण नीति साथ ही छ0ग0 शासन द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर गंगालूर एरिया कमेटी 17 माओवादियों ने आज  आत्मसमर्पण किया है।  

*आत्मसमर्पित माओवादी के नाम/पद

1. दिनेश मोडियम ऊर्फ बदरू मोड़ियम पिता चिन्ना मोड़ियम उम्र 36 वर्ष निवासी पेद्दाकोरमा नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- डीव्हीसीएम, ईनाम 08.00 लाख, वर्ष 2004 से सक्रिय 

2. ज्योति ताती ऊर्फ कला मोड़ियम पति दिनेश मोड़ियम उम्र 32 वर्ष निवासी पेद्दाकोरमा नयापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम, ईनाम 05.00 लाख, वर्ष 2007 से सक्रिय 

3. दुला कारम पिता आयतू कारम पिता आयतू कारम उम्र 32 वर्ष निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – एसीएम/गगांलूर एलओएस कमांडर, ईनाम 05.00 लाख वर्ष 2020 से सक्रिय 

4. भीमा कारम पिता कोया कारम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा, कारमामीडपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमांडर, ईनाम 01.00 लाख , वर्ष 2008 से सक्रिय 

5. शंकर लेकाम पिता मंगू लेकाम उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया साकिन पेददापाल पायकापारा थाना गंगालूर एडसमेटा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्षए ईनाम 01.00 लाखए वर्ष 2007 से सक्रिय

6. सोमा कारम पिता मासा कारम उम्र 41 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा बीचपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 1997 से सक्रिय 

7. मंगू कड़ती पिता सन्नू कड़ती उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पेरमापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- एडसमेटा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2005 से सक्रिय

8. मोती कारम पिता लच्छू कारम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा बीचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम – एड़समेटा आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष, ईनाम 01.00 लाख, वर्ष 2008 से सक्रिय 

9. अरविंद  हेमला ऊर्फ आयतू हेमला पिता बुधराम हेमला उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी सावनार गुण्डापारा थाना गंगालूर, पदनाम- दक्षिण सब जोनल ब्यूरो, पार्टी सदस्य, ईनाम 01.00 लाख रूपये, वर्ष 2017 से सक्रिय 

10. आयतू कारम ऊर्फ ताकीड पिता कोंदा कारम उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़िसमेटा गायतापारा थाना गंगालूर, पदनाम- एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1995 से सक्रिय

11. सुक्कू पूनेम पिता आयतू पूनेम उम्र 29 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कडियापारा थाना गंगालूर, एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2009 से सक्रिय

12. हिड़मा सोढ़ी ऊर्फ देवा पिता बिक्कर सोढ़ी उम्र 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कामामीडीपारा थाना गंगालूर , पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2006 से सक्रिय

13. सोमा कारम ऊर्फ लिंगा पिता बुदरू कारम उम्र 44 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पोर्रपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 1997 से सक्रिय

14. अर्जुन मड़कम पिता कोसा मड़कम उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा कारूमपारा थाना गंगालूर, एड़समेटा आरपीसी जीपीसी सदस्य, वर्ष 2008 से सक्रिय 

15. सोमारू ताती पिता टोकड़ा ताती उम्र 45 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार मातापारा थाना गंगालूर, पदनाम पालनार आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2003 से सक्रिय 

16. हुंगा कारम ऊर्फ लच्छु कारम पिता सन्नु कारम उम्र 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 1997 से सक्रिय

17. सन्नू कारम ऊर्फ कांति कारम पिता लच्छु कारम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी एड़समेटा पोरोपारा थाना गंगालूर, पदनाम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, वर्ष 2003 से सक्रिय 

*आपराधिक विवरण- लंबित अपराध एवं स्थाई वारंट :-

1. दिनेश मोड़ियम डीव्हीसीएम गंगालूर एरिया कमेटी – जिला बीजापुर के अलग-अलग थानों में 26 अपराध एवं 82 स्थाई वारंट लंबित है । 

2. ज्योति ताती ऊर्फ कला मोड़ियम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी- जिला बीजापुर के अलग- अलग थानों में 07 अपराध एवं 11 स्थाई वारंट लंबित है ।

3. दुला कारम, एसीएम/ गंगालूर एलओएस कमांडर – लंबित स्थाई वारंट – 10

4. हुंगा कारम एड़समेटा जनताना सरकार उपाध्यक्ष - लंबित स्थाई वारंट 03

5. आयतु कारम एड़समेटा आरपीसी जनताना सरकार सदस्य- लंबित स्थाई वारंट – 01