रायपुर . असल बात न्यूज़. दुर्ग संभाग के अंतर्गत आम लोगों को निशुल्क अस्पताल पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 64 एंबुलेंस से ...
रायपुर .
असल बात न्यूज़.
दुर्ग संभाग के अंतर्गत आम लोगों को निशुल्क अस्पताल पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 64 एंबुलेंस से चल रही है. यह निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा संजीवनी 108 एम्बुलेंस की योजना के तहत प्रदान की जा रही है. इसमें से दुर्ग जिले में 15 और बालोद जिले में 14 एंबुलेंस से चल रही है. नए जिलों खैरागढ़ और मोहला में सिर्फ चार-चार एंबुलेंस चल रही है.
एक प्रश्न पर विधानसभा में यह जानकारी सामने आई है. ताजा जानकारी के अनुसार इनमें से एक एंबुलेंस अभी खराब स्थिति में है बाकी सभी एंबुलेंस सही चल रही है. एंबुलेंस के सुचारू संचालन की व्यवस्था की गई है. इनका रिपेयरिंग कार्य, मेंटेनेंस एवं सर्विस कार्य संबंधित कंपनी से कराया जाता है.इस संभाग के अंतर्गत आने वाले कवर्धा,राजनांदगांव और बेमेतरा जिले में 9-9 एंबुलेंस चल रही है..
इस संबंध में सदस्य श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने प्रश्न किया.