भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंधा, भिलाई के शिक्षा संकाय में प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रकोष्ट द्वारा, रोजगार शिविर (कैंपस ...
भिलाई.
असल बात news.
सेंट थॉमस महाविद्यालय, रुआबंधा, भिलाई के शिक्षा संकाय में प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रकोष्ट द्वारा, रोजगार शिविर (कैंपस ड्राइव) का आयोजन किया गया, इसमें शिक्षा संकाय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी एवं पूर्व छात्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रकोष्ट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन अधिक से अधिक छात्रों को रोजगार के अवसर पूर्ण करने के लिए किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासक फादर डॉ० पी. एस. वर्गीस ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में छात्रों में रोजगार के प्रति जागरूकता एवं अपने प्रतिभा का सम्मान प्राप्त होना एक सुखद अनुभव होता है एवं उन्होंने ऐसे सकरात्मक कार्यक्रम भविष्य में भी कराए जाने की उम्मीद करते है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने कहा कि छात्रों को रोजगार मिलना उनके जीवन के लिए एक अच्छी शुरुआत है, जिससे वे एक सम्मान से एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं । अकादमिक डीन डॉ. देबजानी मुखर्जी ने कहा कि हमारी विशिष्टताएं हमें एक दूसरे से जुड़ने में मदद करती है, जो भविष्य में हमे रोजगार के रूप में प्राप्त होती है । समन्वयक डॉ. सुनीता क्षत्रिय ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी पर हर्ष व्यक्त किया । रोजगार शिविर (कैंपस ड्राइव) के आयोजन पर शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ० शीजा थॉमस कार्यक्रम की सराहना करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की एवं कार्यक्रम के अंत में प्रकोष्ट के विभागीय समन्वयक डॉ० कन्हैया पाण्डेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय परिवार एवं आगंतुकों को बधाई एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।