Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


चैत्र नवरात्रि के डोंगरगढ़ मेले में आने जाने दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा

  रायपुर,बिलासपुर. असल बात news.   25 मार्च, 2025. चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मैं लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक मेले में आने जाने के लि...

Also Read

 


रायपुर,बिलासपुर.

असल बात news.

  25 मार्च, 2025.

चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मैं लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक मेले में आने जाने के लिए रेल प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यह मेला 30 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. रेल प्रशासन के द्वारा इस अवसर पर यहां कुछ ट्रेनों का अस्थाई ठहराव  शुरू किया जा रहा है तो वहीं कुछ विशेष लोकल ट्रेन भी चलेंगी.अस्थायी ठहराव, स्पेशल ट्रेन एवं कुछ गाड़ियो के विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है । 

          उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :-*    

01. 68742 / 68741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है ।

02. 68729/ 68730 रायपुर-डोंगरगढ-रायपुर मेमू पैसेजर को रेस्टोरैशन कर इस गाड़ी को गोंदिया तक विस्तार किया जा रहा है । 

03. 08709/08710 डोंगरगढ-दुर्ग-डोंगरगढ मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है । 

04. 08701/08702 दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है ।            

05.   दिनांक 30 मार्च से 06 अप्रैल, 2025 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है:-  

👇🏻

दुर्ग एवं हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार 

                               रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया है । य *ह गाड़ी 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल की सुविधा दिनांक 28 मार्च, 2025 तक चल रही है, जिसके  परिचालन में 26 फेरो का विस्तार दिनांक 27 जून, 2025 तक किया गया है ।

   08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 1 अप्रैल से 26 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी  08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02 अप्रैल से 27 जून, 2025 तक विस्तार किया गया है ।