कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने भोरमदेव महोत्सव की तैयारियों के संबध में ली बैठक, मोहत्सव में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, के साथ बॉलीवुड की सुमध...
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने भोरमदेव महोत्सव की तैयारियों के संबध में ली बैठक,
मोहत्सव में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, के साथ बॉलीवुड की सुमधुर गीत-संगीत की महफिल से सजेगा मंच
भोरमदेव महोत्सव 26 और 27 मार्च को
कवर्धा, । कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होने भोरमदेव महोत्सव के आयोजन और व्यवस्था को लेकर बैठक ली। भोरमदेव महोत्सव का आयोजन आगामी 26 और 27मार्च 2025 को होगा। बैठक में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों, पुलिस और संबंधित अधिकारियों के साथ महोत्सव के रूप-रेखा, कार्यक्रम, आयोजन तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने महोत्सव के परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए और सभी संबंधित विभागों को समय पर तैयारी करने का निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्थाओं पर जोर दिया और कहा कि इस महोत्सव में आने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने जल, विद्युत और अन्य आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता के लिए संबंधित विभागों को पूरी तैयारी के साथ काम करने की बात कही। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिया कि आयोजन स्थल पर साफ-सफाई और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि दर्शकों और भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने भोरमदेव महोत्सव के आयोजन से जुड़ी आवश्यक बातें और सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी कवर्धा में विराजित बाबा भोरमदेव छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्विक और जन आस्था का केन्द्र हैं। हमें इस आयोजन को और भी भव्यता के साथ करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव में सम्मिलित हो सकें। श्री चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने इस महोत्सव के प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि कवर्धा के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में भी भोरमदेव महोत्सव का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि इस महोत्सव की आभा पूरे प्रदेश में फैले और इसका महत्व अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने आयोजन स्थल के आसपास के क्षेत्र में परिवहन और पार्किंग की व्यवस्था को भी प्राथमिकता देने का सुझाव दिया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि महोत्सव के आयोजन की तैयारियाँ समय पर और प्रभावी तरीके से पूरी की जाएं, ताकि यह महोत्सव पूरी धूमधाम के साथ सफलतापूर्वक आयोजित हो सके। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय मोहत्सव में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, रीति रिवाजों के साथ बॉलीवुड की सुमधुर गीत-संगीत की महफिल से महोत्सव का मंच गुंजेंगा। उल्लेखनीय है कि भोरमदेव महोत्सव छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में से एक है, जो प्रतिवर्ष कवर्धा में आयोजित किया जाता है। इस महोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा भोरमदेव के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, और यह आयोजन प्रदेशभर में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक घटना के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, बोड़ला एसडीएम सुश्री रूचि शार्दुल, डीएसपी श्री कृष्णा चंद्राकर, तहसीलदार सुश्री राजश्री पाण्डेय, श्री राजेन्द्र सांखला, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री मोहन ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
अधिकारी लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण करें, निर्माण कार्यों में तेजी लाएं
कवर्धा, 12 मार्च 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति लाने की आवश्यकता है। सभी एंजेसियों के अधिकारी निर्माण की प्रगति को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करते हुए प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा आज समय सीमा की बैठक में विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, जन शिकायतों और पीएमओ पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गौरव पथ, मुख्यमंत्री समग्र विकास, मिनी स्टेडियम, महतारी सदन के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन निर्माण कार्यो में समस्या आ रही है उनकों दूर कर निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में निर्माणाधीन आवासों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी आवास लंबित न रहे और यदि किसी कारणवश कार्य रुका है, तो तुरंत समस्या का समाधान कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए। कलेक्टर ने अमृत सरोवर योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद सीईओ जल्द से जल्द स्थलों का चिन्हांकन कर प्रस्ताव तैयार करें। साथ ही, उन्होंने निर्माण के दौरान निकली मिट्टी और मुरम का उपयोग सड़क निर्माण, खेल मैदान और अन्य सार्वजनिक स्थलों के लिए करने को कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, डॉ. मोनिका कौड़ो, श्री नरेन्द्र पैकरा, श्री विनय पोयाम सहित सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने बैठक में जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत जल आपूर्ति और सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। गौ-अभ्यारण परियोजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यों में तेजी लाने और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री, विधायक निधि, सांसद निधि और अनुसंशा से स्वीकृत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने और सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिनी स्टेडियम, सीसी रोड, नाली निर्माण, मंच निर्माण और महतारी सदन जैसी घोषणाओं का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए।
असल बात,न्यूज