असल बात न्यूज प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार 32 एकड़ हाउसिंगबोर्ड जामुल का मामला जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये दोन...
असल बात न्यूज
प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
32 एकड़ हाउसिंगबोर्ड जामुल का मामला
जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये दोनो आरोपी
आरोपियो से दो धारदार तलवार जप्त
दुर्ग। प्रार्थिया एम. तुलसी पति स्व. एम कोरमा राव उम्र 50 साल निवासी झुलेलाल मंदिर के पीछे पी.एम. आवास 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड जामुल द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी की इसके पड़ोसी कृपाल सिंह से वर्ष 2024 में 5000 रूपये उधारी ली थी जिसे 05 महिने के अंदर चुका देने की बात हुई थी किन्तु कृपाल सिंह द्वारा समय के पूर्व ही अपना पैसा वापस मांगने लगा प्रार्थिया द्वारा समय पर पैसा वापस कर देने की बात कहने पर कृपाल सिंह एवं जसपाल सिंह द्वारा पैसे के बदले घर का सामान उठा कर ले जाने की धमकी देते हुए मां बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए अपने पास रखे धारदार हथियार तलवार से प्राणघात प्रहार कर दिये जिसे प्रार्थिया लहूलुहान हो गई आरोपीगण प्रार्थिया को घायल कर मौके से फरार हो गये। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा गुण्डागर्दी करने वालो पर शख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी श्री हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में जामुल पुलिस सूचना मिलते ही तत्काल आरोपियो की तलाश में जुट गई पता तलाश के दौरान आरोपी कृपाल सिंग पिता स्व. प्रीतम सिंग उम्र 72 साल जसपाल सिंग पिता कृपाल सिंग उम्र 42 साल साकिनान 32 एकड़ हाउसिंगबोर्ड जामुल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए धारदार हथियार तलवार को बरामद कराये। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उनि पुनितराम सुर्यवंशी, सउनि महफूज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आर. चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, जी. सामुएल, अतुल कुमार का विशेष योगदान रहा।