असल बात न्युज विधानसभा में विधायक रिकेश सेन की 3 अहम याचिकाएं स्वीकृत, सुपेला में उप तहसील और एसडीएम कार्यालय, हाउसिंग बोर्ड और जवाहर नगर म...
असल बात न्युज
विधानसभा में विधायक रिकेश सेन की 3 अहम याचिकाएं स्वीकृत, सुपेला में उप तहसील और एसडीएम कार्यालय, हाउसिंग बोर्ड और जवाहर नगर में पीएम श्री इंग्लिश मीडियम स्कूल
भिलाई नगर, विधायक रिकेश सेन द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रस्तुत की गईं तीन प्रमुख याचिकाओं को स्वीकृति मिली है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में श्री सेन ने भिलाई के सुपेला में उप तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय को एक ही जगह संचालित करने, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी औद्योगिक क्षेत्र भिलाई एवं जवाहर नगर के मध्य शासकीय पशु चिकित्सा सेवाएं 24 घंटे उपलब्धता के साथ प्रारंभ करने एवं हाऊसिंग बोर्ड कालोनी औद्योगिक क्षेत्र एवं जवाहर नगर के मध्य शासकीय पीएम श्री इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने संबंधी अहम याचिका विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के समक्ष प्रस्तुत की गईं थीं जिसे स्वीकार कर लिया गया है।