केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने लोकसभा में दी जानकारी नई दिल्ली, छत...
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने लोकसभा में दी जानकारी
नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ .
असल बात news.
27 मार्च, 2025.
दुर्ग से आरंग सिक्स लेन ग्रीन फील्ड मार्ग के निर्माण कार्य के पूर्ण होने का मुद्दा आज लोकसभा में आया. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने लोकसभा में इस पर सवाल किया था. इस अतारांकित प्रश्न पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी ने लोकसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि इस महत्वपूर्ण मार्ग के निर्माण का कार्य आगामी 30 जून 2026 तक पूर्ण हो सकता है.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सांसद, श्री विजय बघेल के अतारांकित प्रश्न संख्या- 4385 के उत्तर में आज, लोक सभा में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, श्री नितिन जयराम गडकरी ने बताया कि दुर्ग से आरंग तक 92.23 किलोमीटर लंबे 6-लेन ग्रीनफील्ड राजमार्ग का निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है । दुर्ग जिले के भीतर यह खंड 40.70 किलोमीटर को कवर करता है और इसने 28.55% की भौतिक प्रगति हासिल की है, जबकि परियोजना के पूरा होने की संशोधित निर्धारित तिथि 30 जून, 2026 है ।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि दुर्ग संसदीय क्षेत्र में दो स्थानों को दुर्ग-बालोद स्टेट हाइवे-7 में सीएसआईटी दुर्ग के पास और दुर्ग-पाटन स्टेट हाइवे-22 में फुंडा गांव के पास कनेक्टिंग/एप्रोच रोड इंटरचेंज की सुविधाएं प्रदान की गई हैं । इसके अलावा किसी अन्य जगह पर कनेक्टिंग/एप्रोच रोड अथवा इंटरचेंज की सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है ।
Durg to Arang 6-lane Greenfield Highway construction work Likely to be completed by 30th June, 2026
*Union Minister for Road Transport and Highways, Shri Nitin Jairam Gadkari informed in Lok Sabha in response to question by Shri Vijay Baghel, MP
In response to unstarred question no. 4385 of Shri Vijay Baghel, MP from Durg Lok Sabha constituency, Union Minister for Road Transport and Highways, Shri Nitin Jairam Gadkari informed in Lok Sabha today that the construction work of 92.23 km long 6-lane Greenfield Highway from Durg to Arang is currently in progress. The section within Durg district covers 40.70 km and has achieved physical progress of 28.55%, while the revised scheduled date of completion of the project is 30th June, 2026.
The Union Minister informed that two places in Durg parliamentary constituency have been provided with connecting/approach road interchange facilities, near CSIT Durg in Durg-Balod State Highway-7 and near village Funda in Durg-Patan State Highway-22. Apart from this, no proposal for expansion of connecting/approach road or interchange facilities at any other place is under consideration.