Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ब्रांड एंबेसडर कर रहे पहल, रिसाली को पालीथीन मुक्त करने बांटे 500 कपड़े के थैले

भिलाई, रिसाली   नगर पालिक निगम रिसाली की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने एक अभिनव पहल की  है। रिसाली को पालीथीन मुक्त करने उन...

Also Read

भिलाई, रिसाली


  नगर पालिक निगम रिसाली की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ.सोनाली चक्रवर्ती ने एक अभिनव पहल की  है। रिसाली को पालीथीन मुक्त करने उन्होंने  500 कपड़े के थैले बाँटे। इसकी शुरुआत उन्होंने महिलाओं से की हैं।

रिसाली निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के मार्ग दर्शन में सोनाली ने महिलाओं को स्वच्छता अपनाने सीख दे रही है। उन्होंने कहा कि गृहणियों में प्लास्टिक का उपयोग कम करने की आदत डालना मुख्य उद्देश्य है। इससे  शहर में स्वच्छता आएगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शिक्षा विद व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन थी।


पहले जागरूकता

सोनाली ने अपने स्वयंसिद्धा समूह के जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने 50 महिलाओं को थैली दी। इस अवसर पर ऐसी महिलाओं का श्रीफल के साथ सम्मानित किया जिन्होंने स्वच्छता स्लोगन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।


महिलाओं ने की मांग

रिसाली क्षेत्र में जगह-जगह बेतरतीब और अवैध तरीके से लगे होर्डिंग, पोस्टर,बैनर को आयुक्त से हटाने की मांग भी की है। महिलाओं ने कहा है कि इससे न केवल क्षेत्र की सुंदरता खराब हो रही है बल्कि दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है।

स्लोगन प्रतियोगिता में ये हुई शामिल

संध्या तिवारी, वंदना नाडंबर,रूमा दे, सीमा लदेर, रतना दुफारे,रुचिता चावड़ा, सीमा कनोजे, सोमाली शर्मा,अनामिका कपूर,वैशालीनी संतोष,पुष्पा पाटिल, काकोली चौधरी,बिंदु नायक, नमिता त्रिपाठी, ज्योति गांधी, डॉ.पूर्णिमा लाल, कमल चक्रवर्ती, सुशीला साहू, ममता बिस्वाल, लक्ष्मी साहू, रीता वैष्णव,बनानी मैती, राजकुमारी कनोजे,डॉ. अक्षुणा वैष्णव,मेनका वर्मा,डॉ. पूर्णिमा लाल,गीता चौधरी,अलका शर्मा,नीरा लखेरा, हर्षा रामटेके।


भिलाई,असल बात