Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दो विधानसभा के 6 लाख लोगों के स्वास्थ्य को लेकर विधायक रिकेश सेन ने सदन में स्वास्थ्य मंत्री से किए सवाल, कहा - सुपेला शास्त्री अस्पताल को पर्याप्त सेटअप और बजट देकर जल्द बनाएं 100 बिस्तर

 भिलाई,असल बात भिलाई नगर,। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वैशाली नगर और भिलाई क्षेत्र की लगभग 6 लाख की आबादी के स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर वैशा...

Also Read

 भिलाई,असल बात


भिलाई नगर,। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वैशाली नगर और भिलाई क्षेत्र की लगभग 6 लाख की आबादी के स्वास्थ्य सुविधा के मद्देनजर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने चिंता जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से सवाल किए। श्री सेन ने जवाहर नगर औद्योगिक क्षेत्र में सौ बिस्तर अस्पताल की आवश्यकता पर जोर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री से न सिर्फ इसके क्राइटेरिया को लेकर प्रश्न किया बल्कि पिछले कई वर्षों से अनेक बार घोषणा होने के बाद भी लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला में 100 बिस्तर का सेटअप क्यों नहीं किया जा सका इस संबंध में चिंता भी जताई है। विधायक रिकेश ने भरे सदन में पूछा कि क्या वजह है पिछली कांग्रेस सरकार में खोले गए आयुष्मान आरोग्य क्लिनिक में वर्षों से लटका रहे ताले कब खुलेंगे?


आपको बता दें कि विधायक रिकेश सेन ने सदन को बताया कि वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में ढाई लाख के लगभग मतदाता हैं और साढ़े तीन लाख के लगभग जनसंख्या है उसी तरह भिलाई विधानसभा को भी मिलाकर छः लाख से ज्यादा मतदाता हैं लेकिन उस जगह पर जवाहर नगर औद्योगिक क्षेत्र के आसपास एक भी सौ बिस्तर अस्पताल दोनों विधानसभा को मिलाकर भी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रीजी क्या इस पर आपने कोई विचार किया कोई मंथन किया है? सौ बिस्तर अस्पताल खोलने के लिए क्या नियम होने चाहिए कितनी आबादी होनी चाहिए? 


जवाब में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि जवाहर नगर और औद्योगिक क्षेत्र की आस पास में ही 80 बिस्तर सुपेला हॉस्पिटल है, यहां डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भी है और साथ ही 13 किलोमीटर की रेडियस में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज संचालित है। ऐसे में जवाहर नगर और औद्योगिक क्षेत्र में सौ बिस्तर हॉस्पिटल खोला जाना संभव नहीं है क्योंकि बहुत ही नजदीक में वहां पर पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। 


विधायक श्री सेन ने कहा कि दस किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज है चंदूलाल मेडिकल कॉलेज और वैशाली नगर विधानसभा में जहां साढ़े तीन लाख की आबादी है, हमारा क्लीनिक पिछले शासनकाल में जो खोला गया वह बिना प्लानिंग के पिछले शासनकाल में खोला गया वहां तो ताला बंद है और सुपेला अस्पताल के लिए अब तक जो भी स्वास्थ्य मंत्री बने हैं पिछले पांच साल में पांच बार घोषणाएं हुई कि सुपेला को सौ बिस्तर अस्पताल किया जाएगा लेकिन आज तक वह 80 बिस्तर ही है। भिलाई और वैशाली नगर दोनों विधानसभा मिलाकर छः लाख के लगभग आबादी है उसमें एक भी सौ बिस्तर अस्पताल न देना कहां तक उचित है? 


स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक रिकेश सेन की चिंता को जायज बताते हुए कहा कि मैं सुपेला हॉस्पिटल दो बार जा चुका हूँ और बहुत अच्छा हॉस्पिटल है, वहां पर्याप्त स्पेशलिस्ट डाक्टर हैं, यहां ग्यारह हजार से ऊपर की ओपीडी होती है साल भर में और आईपीडी भी पर्याप्त होती है। जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं इनके विधानसभा में, यह कहना सही है कि स्टाफ की कमी है उसको दूर करने के लिए हम लोगों ने 184 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू की है। भर्ती प्रक्रिया जैसे ही पूर्ण होती है जल्द स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधा भी दुरूस्त हो जाएगी। आने वाले समय में सुपेला अस्पताल को निश्चित रूप से हंड्रेड बेड करने की योजना हमने बनाई है। 


श्री सेन ने स्वास्थ्य मंत्री के सदन में आश्वासन पर उनको धन्यवाद देते हुए निवेदन किया कि सुपेला अस्पताल को प्लानिंग के तहत सौ बिस्तर कर उसमें पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएं। उसकी जर्जर हालत को व्यवस्थित कर वहां आई स्पेशलिस्ट, अन्य रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, डेंटल विशेषज्ञ तथा ब्लड स्टोरेज यूनिट तो है मगर सुव्यवस्थित सेटअप और सुविधा के अभाव में हमें जिला अस्पताल पर आश्रित होना पड़ता है अत: इन कमियों को दूर करने पर्याप्त बजट का प्रावधान कर जल्द सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल को माननीय शास्त्रीजी की गरिमा अनुरूप डेवलप भी किया जाए।

असल बात,न्यूज