दुर्ग . असल बात न्यूज़. यहां से प्रयाग कुंभ,श्री हनुमान गढ़ी,राम जन्मभूमि अयोध्या,काशी विश्वनाथ बनारस एवं रतनपुर माँ महामाया की पवित्र ...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
यहां से प्रयाग कुंभ,श्री हनुमान गढ़ी,राम जन्मभूमि अयोध्या,काशी विश्वनाथ बनारस एवं रतनपुर माँ महामाया की पवित्र दर्शन यात्रा सिर्फ 6 दिनों में पूरी की गई है. छत्तीसगढ़ सर्वसमाज संगठन के अध्यक्ष मेघनाथ यादव एवं उपाध्यक्ष एस के केशकर के मार्गदर्शन में व संस्था के दुर्ग जिला अध्यक्ष डॉ.आर एल साहू व महासचिव प्रेम लाल निर्मलकर के सौजन्य से कुम्भ एवं अन्य धर्म स्थलों की यह सद्भावना यात्रा इतनी शीघ्र पूरी की गई.सुदृढ व्यवस्था के कारण यह संभव हो पाया।
लगभग 40 यात्रियों के स्लीपर बस में पहले प्रयाग में कुंभ स्नान,अयोध्या में श्री हनुमान गढ़ी,रामलला के दर्शन,फिर महाशिवरात्रि के दिन काशी विश्वनाथ का दर्शन हुआ,अंत में छत्तीसगढ़ के रतनपुर में महामाया का भी दर्शनलाभ प्राप्त किया गया।सम्पूर्ण यात्रा का संचालन संस्था के प्रदेश संयोजक ब्रह्मदेव पटेल एवं मीडिया प्रभारी डॉ.डी पी देशमुख ने सपत्नीक किया।
भोजन-नाश्ता,एवम ठहरने की जिम्मेदारी का निर्वाहन यात्रियों के बीच से भुखन धनकर,मोनू वनपाल,तेजराम साहू आदि ने पूरी ईमानदारी से किया जिससे यात्रा निर्विवाद सम्पन्न हुआ।