कवर्धा,असल बात कवर्धा, जिला चिकित्सालय कबीरधाम में 7 वां जन औषधि दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी.एल. राज मुख्...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, जिला चिकित्सालय कबीरधाम में 7 वां जन औषधि दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बी.एल. राज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. शामिल हुए। डॉ. बी.एल. राज ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत जन औषधि के लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से कम मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं। ये दवाइयां बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती हैं और इनके प्रभाव में कोई अंतर नहीं होता। इस अवसर पर डॉ.सलिल मिश्रा शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. हर्षित टुवानी जिला नोडल अधिकारी, डॉ. अर्पित यादव शल्य रोग विशेषज्ञ, अरुण पवार अस्पताल सलाहकार, बालाराम साहू जिला समन्वयक रेडक्रास, वीरेंद्र बंजारे और हरीश साहू उपस्थित थे।
जन औषधि दिवस 1 मार्च से 7 मार्च तक “दाम कम, दवाई उत्तम“ थीम के तहत मनाया गया। इस सप्ताह का उद्देश्य जन औषधि के माध्यम से लोगों को सस्ती और प्रभावी दवाइयों के बारे में जागरूक करना है। इस दिन विशेष रूप से जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध प्रोटीन पाउडर, पोषण पाउडर, बच्चों के लिए डायपर, सुगर और बीपी की दवाइयां जैसे उत्पादों की जानकारी दी गई। डॉ. बी.एल. राज ने बताया कि जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध दवाइयां सामान्य बाजार मूल्य से काफी सस्ती होती हैं, जिससे आम आदमी को आर्थिक रूप से राहत मिलती है। इन दवाइयों में उच्च गुणवत्ता का मानक भी बनाए रखा गया है।
जन औषधि केंद्रों की पहुंच को बढ़ाने के लिए जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में कबीरधाम जिले के कवर्धा, पंडरिया, पिपरिया और कुकदुर में जन औषधि केंद्र संचालित हैं और जल्द ही सलोहारा में भी यह केंद्र प्रारंभ होने वाला है। भारत सरकार के फार्मास्यूटिकल्स विभाग और भारतीय फार्मास्यूटिकल्स एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो ?ने जन औषधि दवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने और अधिक उद्यमियों, हितधारकों तथा नागरिकों को इस मुहिम में शामिल करने पर जोर दिया है। यह केंद्र 50 से 80 प्रतिशत कम कीमतों पर दवाइयां उपलब्ध कराते हैं, जिससे आम नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
असल बात,न्यूज