रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीर्थ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर...
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर तीर्थ ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस योजना की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे बिलासपुर के मोहभट्ठा गांव में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल का जायजा लेंगे. पीएम मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे. श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन आज 86,462 श्रमिकों को 40 करोड़ 48 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे. यह राशि श्रमिकों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरित की जाएगी. इसके पहले श्रम मंत्री नवा रायपुर स्थित बीओसी भवन में दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की बैठक करेंगे. बैठक के बाद दोपहर 1 बजे श्रमिकों को उक्त राशि अंतरित की जाएगी.
CBI की जांच के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश भर में करेगी पुतला दहन
कांग्रेस पार्टी आज सीबीआई की जांच के खिलाफ प्रदेश भर में पुतला दहन करेगी. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ आज ज़िलों में पुतला दहन किया जाएगा. ज़िला स्तरीय पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहेंगे. ईडी के बाद अब सीबीआई ने महादेव सट्टा एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई निवास में दबिश दी थी. इसके अलावा भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर भी सीबीआई ने छापा मारा है. कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य सरकार पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगा रही है, और विरोध स्वरूप आज प्रदेश भर में पुतला दहन किया जाएगा.
दिल्ली दौरे पर जाएंगे पीसीसी चीफ दीपक बैज
रायपुर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पीसीसी चीफ दीपक बैज कल दिल्ली जाएंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में कांग्रेस संगठन में संभावित बदलाव पर चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
एमआईसी की बैठक आज
रायपुर नगर निगम की MIC की आज बैठक होगी. महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. इस बैठक में बजट प्रस्ताव के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. बैठक आज दोपहर 3 बजे नगर निगम मुख्यालय में होगी. कल रायपुर नगर निगम का बजट प्रस्ताव पेश किया जाएगा.
राजधानी में आज
प्रभात फेरी
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव की श्रृंखला में प्रभात फेरी, भैरव सोसायटी से सुबह 6:30 बजे प्रारंभ होगी.
छप्पन भोग महाप्रसाद
श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर और श्रीजिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी में मूक पशु-पक्षियों के लिए छप्पन भोग महावीर महाप्रसाद का आयोजन प्रातः 6:30 बजे से किया जाएगा.
नाट्य मंचन
विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर ट्रि आटपाट नाट्य संस्था रायपुर द्वारा मां मालती देवी फाउंडेशन के प्रथम नाटक ‘चरनदास चोर’ का मंचन, रंग श्री मंदिर गांधी चौक में शाम 7 बजे से किया जाएगा.