Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


बजट : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, राजस्व, वनांचल सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए दी बड़ी सौगात

कवर्धा,असल बात कबीरधाम जिले में नशा के रोकथाम करने एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स के लिए बजट में किया गया प्रावधान पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कबीरधाम जिले में नशा के रोकथाम करने एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स के लिए बजट में किया गया प्रावधान

पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोदवागोड़ान में सब हेल्थ सेंटर के लिए भवन निर्माण का प्रावधान

राजानवागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, तरेंगांव जंगल में सीएससी का उन्नयन कार्य के लिए बजट में किया गया प्रावधान

मत्स्यिकी महाविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

कबीरधाम जिलेवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

कवर्धा, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गांरटी में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में पहली बार हस्तलिखित बजट में कबीरधाम जिले के विकास के लिए बड़ी सौगात दी है। जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सब हेल्थ सेंटर के लिए भवन का निर्माण सहित नशा के रोकथाम करने एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। बजट प्रावधानों के तहत नगर पंचायत पिपरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और कोदवागोड़ान में सब हेल्थ सेंटर के लिए भवन निर्माण का प्रावधान, राजानवागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, तरेंगांव जंगल में सीएससी का उन्नयन कार्य के लिए स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही मत्स्यिकी महाविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 10 करोड़ का प्रावधान दिया गया है। कबीरधाम जिलेवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, वित्तमंत्री श्री ओपी चौधरी के प्रति आभार जताया है।

यह बजट प्रावधान जिले के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विशेष रूप से स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए सुधार और विकास कार्यों से जिले के दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को भी समय पर और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण से उन क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता बढ़ेगी, जहाँ पहले चिकित्सा सुविधाओं का अभाव था। इसके साथ ही, नशे के खतरे को देखते हुए ‘एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स’ का गठन जिले में नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने में सहायक होगा। इस पहल से जहां युवाओं को नशे से मुक्ति मिलेगी, वहीं समाज में सकारात्मक बदलाव भी देखने को मिलेगा। मत्स्यिकी महाविद्यालय के लिए दिए गए 10 करोड़ रुपये के बजट से जिले में शिक्षा के स्तर में भी वृद्धि होगी। महाविद्यालय में निर्माण कार्यों से विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन सुविधाएं मिलेंगी और इसे एक प्रमुख शैक्षिक संस्थान बनाने में मदद मिलेगी।

कबीरधाम जिले के नागरिकों ने इन योजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के इस कदम से जिले का समग्र विकास होगा और लोगों की जीवनशैली में सुधार आएगा। इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार जनहित में ठोस और प्रभावी कदम उठा रही है, जो आने वाले समय में कबीरधाम जिले के सामाजिक और आर्थिक उन्नयन में सहायक सिद्ध होगा। जिलेवासियों का कहना है कि यह बजट जिले के हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सही दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार द्वारा किए गए इन ऐतिहासिक प्रावधानों से कबीरधाम जिले का समग्र विकास होगा, जो भविष्य में जिले को छत्तीसगढ़ के सबसे विकसित और प्रगतिशील जिलों में शुमार करेगा। इसके साथ ही, यह योजना मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की विकास की दृष्टि और सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता को और स्पष्ट करती है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने हस्तलिखित बजट में प्रदेश सहित कबीरधाम जिले के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, राजस्व, वनांचल सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात दी है। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा व पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री श्री साय से आम नागरिकों की सुविधा और जिले के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कार्यो की स्वीकृति के लिए अनुरोध किया था। आज प्रस्तुत किए गए बजट में इसका प्रावधान किया है। वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने आज सर्वजनों के लिए हस्तलिखित बजट प्रस्तुत किया है।

असल बात,न्यूज