पाटन दुर्ग. असल बात न्यूज़. पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत रवेली के सरपंच और पं चों ने भी आज शपथ ग्रहण किया है. पंचायत के सचिव ने सभी पदा...
पाटन दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत रवेली के सरपंच और पंचों ने भी आज शपथ ग्रहण किया है. पंचायत के सचिव ने सभी पदाधिकारियों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई
यहां भाजपा समर्थित लता ताराचंद वर्मा सरपंच चुनी गई है. कार्यक्रम में उन्होंने शपथ ग्रहण किया. उनके साथ पंच मोहनी साहू, रमेश बया,प्रेमा वर्मा, सुधा वर्मा, जगेश्वर साहू,टोमिन वर्मा रेखा ठाकुर, संतोष यादव, भीम साहू, गोमती साहू इत्यादि ने भी शपथ ग्रहण किया है.