सांसद विजय बघेल ने शिक्षक, कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ को उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए शासन स्तर पर प्रयास करने का दिया आश्वासन दुर्ग...
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
शिक्षा व शिक्षकों के सम्मान के लिए राज्य में सक्रिय संस्था शिक्षक कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में यहां भारती कॉलेज दुर्ग में शिकसा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा देने वाले राज्य भर के शिक्षकों का सम्मान किया गया. समारोह में सांसद दुर्ग विजय बघेल मुख्य अतिथि और दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेंद्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह संस्था शिक्षा व शिक्षकों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है. तथा इस क्षेत्र में निरंतर जिम्मेदारी के साथ लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि जब से इस संस्था की शुरुआत हुई है वह इसके रचनात्मक कार्यक्रमों में लगातार शामिल होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है शिक्षा का परिवेश भी बदल रहा है. अब शिक्षा के कोर्स भी बदल गए हैं और शिक्षा की पद्धति भी काफी कुछ बदल गई है तो वही शिक्षा देने का तरीका भी बदल रहा है. ऐसे में विद्यार्थियों को भी अपने आप को नए परिवेश में डालना होगा तब ही शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की जा सकती है.
उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के अधिकार सुरक्षित रहें इसके लिए वे शासन स्तर पर प्रयास करेंगे. विधायक गजेंद्र यादव ने भी इस अवसर पर बताया कि शासन के द्वारा दुर्ग जिले में एक वृहद स्तर की बिल्डिंग बनाने की तैयारी की गई है जहां शिक्षा के क्षेत्र के सारे कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए जा सकेंगे. कार्यक्रम के प्रारंभ समाज के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया और शाल श्री फल भेंटकर सम्मान किया गया.
सांसद विजय बघेल वह विधायक गण यादव ने इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र भेंट का सम्मान किया.