कुम्हारी में गिरोधपुरी धाम महोत्सव कुम्हारी,दुर्ग. असल बात news. अखिल भारतीय सतनाम सेवा संगठन के द्वारा कुम्हारी में गिरोधपुरी धाम महोत्सव...
कुम्हारी में गिरोधपुरी धाम महोत्सव
कुम्हारी,दुर्ग.
असल बात news.
अखिल भारतीय सतनाम सेवा संगठन के द्वारा कुम्हारी में गिरोधपुरी धाम महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के साथ यहां से श्रद्धालुगण गिरोधपुरीधाम, गिरोदपूरी मेला में शामिल होने के लिए प्रस्थान प्रस्थान करते हैं. इस कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. यहां पूरे भक्ति भाव के साथ बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना की जा रही है. भजन कीर्तन चल रहा है.
कार्यक्रम में पार्षद अश्वनी कुमार देशलहरे, भूषणलाल, छगन जांगड़े,माखनलाल कोसरे,हिम्मतलाल दशहरे की सहभागिता है. सांसद विजय बघेल ने यहां भजन कीर्तन सुना तथा कीर्तन में अपनी सेवाएं भी दी.