असल बात न्यूज होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा ब्रीफिंग कर फ्लैग मार्च को किया गया रावाना आ...
असल बात न्यूज
होली त्यौहार के मद्देनजर पुलिस का फ्लैग मार्च
पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा ब्रीफिंग कर फ्लैग मार्च को किया गया रावाना
आम नागरिकों से शांति एवं सद्भावना पूर्वक त्यौहार मनाने की गयी अपील
गुण्डे बदमाशों, असामाजिक तत्वों पर की जाएगी ठोस कार्यवाही
दुर्ग। श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा होलिका दहन एवं होली त्यौहार के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाएं रखने ताकि आम नागरिक सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मना सके, इसे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कण्ट्रोल रूम, सेक्टर-6 भिलाई से फ्लैग मार्च रवाना किया गया। फ्लैग मार्च रवाना करने के पूर्व उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक व्दारा ब्रीफिंग किया गया कि शहर में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रखी जाए। गुण्डा बदमाशों, असामाजिक तत्वों, अशांति फैलाने वालों पर ठोस कार्यवाही की जाए। दुर्ग पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे सद्भावनापूर्वक होली का त्यौहार मनाऐं, साथ ही यदि किसी नागरिक को कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का हथियार चाकू, कदर, कटार, आर्म्स आदि रखने की जानकारी प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी अपने नजदीकी थाना/चौकी या पुलिस कण्ट्रोल रूम में दें, उनका नाम एवं मोबाईल नम्बर गुप्त रखा जाएगा। फ्लैग मार्च श्री सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग के मार्गदर्शन में निकाला गया, जिसमें श्री चिराग जैन, भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, श्री राहुल बंसल, परि. भापुसे, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर श्री सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी श्री हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक, लाईन श्री चन्द्रप्रकाश तिवारी, श्री नीलकण्ठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग एवं दुर्ग-भिलाई शहर के समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं भारी भरकम पुलिस के जवान उपस्थित थे ।