Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कंगेन वाटर के सेल्स एंड सर्विस की सुविधा अब भिलाई में भी

भिलाई दुर्ग . असल बात न्यूज़.  जल ही जीवन है और वैज्ञानिक परीक्षणों में भी स्पष्ट हो गया की शुद्ध पेयजल आपको कई बीमारियों से बचाता है. अब नए...

Also Read





भिलाई दुर्ग .

असल बात न्यूज़. 

जल ही जीवन है और वैज्ञानिक परीक्षणों में भी स्पष्ट हो गया की शुद्ध पेयजल आपको कई बीमारियों से बचाता है. अब नए जमाने में नई मशीन आ गई है जो आपको अलग-अलग प्रकार का पानी प्रदान करेंगी. यह मशीन ऐसा पानी देने वाली है जिसमें से कोई आपको दवाई के साथ पीने में लाभदायक साबित होगी, तो यही मशीन ऐसा पानी देगी जो आपके चेहरे को नया चमक प्रदान कर सकती है. भिलाई में इसकी नई एजेंसी शुरू हुई है. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने एक संक्षिप्त समारोह में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. वर्षों पहले से यह आशंका जाहिर की गई है कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के मुद्दे को लेकर ही हो सकता है. इसलिए हमको पानी को सुरक्षित रखने के लिए सख्त उपाय करने होंगे.

 यहां लॉन्च की गई नहीं मशीन कंगेन वाटर ने प्रस्तुत की है. यह जापान की कंपनी है जिसकी मशीन पांच खूबी वाला पानी देती है. धर्म से जुड़े जानकार लोगों ने दावा करते हुए कहा है की कंगेन वाटर का पानी आपको कई तरह की बीमारियों से बचाता है. और इसका अपनी बीमारियों को ठीक करने में भी सहायक है. उन्होंने बताया की मशीन से निकलने वाला 9.5 पोटेंशियल ऑफ़ हाइड्रोजन वाला पानी पीने के लिए उपयुक्त है. वहीं 750 पीएच का पानी दवाई खाने के लिए उपयुक्त माना गया है. 6.0 पीएच का पानी स्किन टोनिंग के लिए उपयुक्त है. 2.5 पीएच का पानी स्क्रीन की प्रॉब्लम दूर करने में सहायक है. कई सारे फलों और सब्जियों को सुरक्षित रखने के लिए उसमें आजकल वैक्स  कवर कर दिया जाता है. फलो और सब्जियों के ऊपरी जहरीले परत को निकालने के लिए इसका 11.5 पीएच का पानी उपयुक्त माना गया है. यहां इसकी सेल्स एवं सर्विस की सुविधा में उपलब्ध है.

उद्घाटन के अवसर पर संचालक शैलेंद्र सिंह,सुरेश मिश्रा, मधुसूदन रे,शरद तिवारी,अजय निषाद,संजय साठवले राजेंद्र ताम्रकार, महेश जिज्ञासी  इत्यादि उपस्थित थे.