भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको में सुंदरकांड पाठ का भक्तिमय आयोजन किया गया, जिसमें श्री शंकराचार...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको में सुंदरकांड पाठ का भक्तिमय आयोजन किया गया, जिसमें श्री शंकराचार्य शैक्षणिक परिसर हुडको की संरक्षक श्रीमती सविता मिश्रा, निदेशक डॉ. मोनिशा शर्मा, प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला, जगद्गुरु शंकारचार्य की प्राचार्य डॉ. व्ही सुजाता, शैक्षणिक-अशैक्षणिक कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने मिलकर रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया। यह आयोजन महाविद्यालय में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
सुंदरकांड का पाठ श्रीमती सविता मिश्रा के अगुवाई में हुआ, उन्होंने श्री राम के चरित्र के प्रत्येक पहलु से सीख लेने की सलाह दी एवं भारतीय संस्कृति के महत्व को प्राध्यापकों के बीच साझा किया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों व् कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाते हुए सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया, जिससे परिसर में एक आध्यात्मिक वातावरण बन गया।
श्री शंकराचार्य शिक्षण परिसर, हुडको के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा व डॉ. मोनिशा शर्मा ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से विद्यार्थियों व् प्राध्यापकों में आत्मिक शांति और सकारात्मकता का संचार होता है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने छात्रों से कहा, "आध्यात्मिकता और धार्मिक कार्यों का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। सुंदरकांड का पाठ हमें श्रीराम के आदर्शों को अपनाने और जीवन को सद्गति की ओर ले जाने का मार्ग दिखाता है।"
सुंदरकांड के पाठ को सफल बनाने में महाविद्यालय परिसर के पुजारी श्री गोविन्द शर्मा, राम मंडली के जयशंकर शुक्ला, रामबालक शर्मा, कार्तिक साहू खैरागढ़ ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ व् विद्यार्थी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।