Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वर्तमान में किसान हैँ, धरती के देवता, हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत है सांसद विजय बघेल, ग्राम हाटरांका में खाद गोदाम ब फण सीमेट्रीकरण कार्य का भूमिपूजन

 वर्तमान में किसान हैँ, धरती के देवता, हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत है सांसद विजय बघेल, ग्राम हाटरांका में खाद गोदाम ...

Also Read








 वर्तमान में किसान हैँ, धरती के देवता, हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए सदैव प्रयासरत है सांसद विजय बघेल, ग्राम हाटरांका में खाद गोदाम ब फण सीमेट्रीकरण कार्य का भूमिपूजन 

0 सात गांवों के किसानों के धान की खरीदी होगी एक जगह, साजा विधानसभा क्षेत्र में बनने जा रहा है क्षेत्र का सबसे बड़ा फड, लगभग 50 लाख रुपए की लागत से होगा निर्माण 

0 पवित्र पर्व नवरात्रि के एक दिन पहले भव्य समारोह में किया गया भूमि पूजन


साजा, बेमेतरा.

असल बात news.

साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हाटरांका में आज सेवा सहकारी समिति के खाद गोदाम व सीमेंटीकरण  कार्य का भूमिपूजन किया गया. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल और क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू ने इन का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर समारोह में अपने उद्बोधन में सांसद विजय बघेल ने कहा कि किसान धरती के देवता हैं. किसान अन्न नहीं उपजाएंगे तो किसी का पेट नहीं भरेगा. आज के समय में किसान हमारे पूज्यनीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार, किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने निर्णय लिया है जिसके कारण अब पूरे देश में  धान की कीमत छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक हो गई है.

साजा विधानसभा क्षेत्र में यह सबसे बड़ा फड़ बन रहा है.जहां लगभग सात गांव के किसानों के धान की खरीदी की जाएगी. इसमें चीजगांव, पलेनी, बरगा, सोनचिरैया, हॉटरांका,तोरण व करमू इत्यादि गांव शामिल है. यह कार्य लगभग 50 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा.सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भी लगभग 80% आबादी किसानो की है और हमारी सरकार, किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है.हमारे प्रदेश की हमारी पार्टी की विष्णु देव साय सरकार की सोच है कि किसानो को कहीं कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. किसान खुशहाल होंगे तभी प्रदेश का समुचित विकास हो सकेगा. पचास लाख रुपए तक लागत के जिस निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन किया गया है उससे क्षेत्र के किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा. सांसद और विधायक के रूप में हम सब का कर्त्तव्य है हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कम करें लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करें और इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहे. किसानों के आराध्य देव भगवान बलराम है और उन्होंने हम सबको लगातार मेहनत करना सिखाया है. हल के बिना किसान अधुरा है. उन्होंने केंद्र की योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश में किसान सम्मान निधि से किसानों का सम्मान किया जा रहा है. प्रदेश में 31 सौ रुपए किवंटल में धान की खरीदी की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी जी कहते हैं सबका साथ सबका विकास सबका सम्मान होना चाहिए.

साजा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी सरकार ने जितने भी वादे किए एक- एक कर उसे पूरा कर रही है हमने वादा किया था 18 लाख प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने का. प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद इस वादे को पूरा करने के लिए सबसे प्राथमिकतापूर्वक काम किया गया है. आज ही क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत एक सौ एकहत्तर जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया. हमारे यह सब काम बता रहे हैं कि आम जनता के हितों में किस तरह से काम किया जाता है.

भूमि पूजन समारोह में जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकहरिया, जनपद पंचायत के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती पुष्पा साहू,अनिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर पंचायत थानखम्हारिया,प्रिति पटेल सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा देवी वर्मा सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, बलराम पटेल, गोवेन्द्र पटेल,देवराज वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत हाटरांका गोवर्धन पटेल अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति हाटरांका दिलीप देवांगन सांसद प्रतिनिधि श्रीमती पुष्पा साहू,गणेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि, केशव पटेल मंडल अध्यक्ष थानखम्हारिया ओम प्रकाश जोशी पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष प्रेरणा सिंह, लाल शौर्य जीत सिंह, सजा मंडल महामंत्री रोहित सिंह ठाकुर,बबलू साहू उमेश साहू प्रकाश वर्मा मुकेश टंडन टीकम अग्रवाल दिलीप देवांगन अनिल सिंघानिया, गोकर्ण शाहू महाराज साहू.टी आर साहू सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और गांव के नागरिक उपस्थित थे.