Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग स्कैम , लकी ड्रा स्कैम , पार्सल स्कैम , लोन व कार्ड स्कैम का मामला उठा विधानसभा में

  डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग स्कैम , लकी ड्रा स्कैम , पार्सल स्कैम , लोन व कार्ड स्कैम का मामला उठा विधानसभा में रायपुर  . असल बात न्यूज़.   विधा...

Also Read

 


डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग स्कैम , लकी ड्रा स्कैम , पार्सल स्कैम , लोन व कार्ड स्कैम का मामला उठा विधानसभा में

रायपुर  .

असल बात न्यूज़.  

विधानसभा में आज डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग स्कैम , लकी ड्रा स्कैम , पार्सल स्कैम , लोन व कार्ड स्कैम का मामला उठा. वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर, श्रीमती भावना बोहरा और धर्मजीत सिंह ने इस मुद्दे को ध्यानाकर्षण के अधीन उठाया. हालांकि ध्यानाकर्षण  के विषयों  की संख्या आज काफी अधिक थी इसलिए इस विषय पर चर्चा नहीं हो पाई.

वरिष्ठ सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाते हुए बताया है कि प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट फिशिंग स्कैम,गलती से पैसे भेजने का स्कैम, लकी ड्राई स्कीम पार्सल स्कैम, लोन कार्ड स्कैम, तथा इंटरनेट मीडिया पर बदनाम करने के नाम से प्रदेश के युवक यूपीएससी ऑनलाइन ठगी की जा रही है. राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बैरन बाजार निवासी युवक द्वारा फर्जी जमीन दस्तावेज बनाकर पिछले 14 फरवरी को ₹60 लाख की ठगी की गई. यह ऑनलाइन ठगी करने वालों में बाहरी गिरोह के लोग सबसे अधिक सक्रिय हैं. राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर निवासी इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी मशीनरी कारोबार से जुड़े बुजुर्ग से स्टॉक ट्रेडिंग के नाम से 27 लख रुपए की ठगी की गई. जिला बस्तर थाना अंतर्गत मैरिज ब्यूरो के नाम से फेसबुक के माध्यम से युवक से ₹30000 की ठगी की गई.

सदस्यों ने ऑनलाइन ठगी की घटनाओं का उल्लेख करते हुए लिखित में बताया कि जिला सरगुजा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नामी चिकित्सक को हल्दीराम की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर इसी साल 13 फरवरी को 11 लाख 25 हजार रुपए की ठगी की गई है. जिला दुर्ग के सुपेला थाना अंतर्गत पीसीएल के सहायक यंत्र के पद पर कार्यरत जामुल भिलाई निवासी युवक से ₹5 लाख रू की बैंक के माध्यम से ऑनलाइन ठगी की गई. यह घटना 12 फरवरी 2015 की है. दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल्स की ऑनलाइन रेटिंग का झांसा देकर यूपी से 25 लख रुपए की थाली की गई. जिला बलौदा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंटीरियर डिजाइनर महिला को मनी लांड्रिंग के झूठे खेल में फंसा कर 3.48 लाख की गई. जिला कांकेर के भानु प्रतापपुर थाना अंतर्गत शेयर मार्केट में प्राइस के नाम पर 20 लख रुपए के ऑनलाइन ठगी की गई.

 ऐसे ही ठगी की घटनाओं के अंतर्गत जिला दुर्ग के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी वकील से फर्जी सी. बी आई अफसर बनकर 41 लाख रुपए की ठगी कर ली गई. राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत युवक से ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के ऑफर का झांसा देकर ₹9 लख रुपए से अधिक राशि की गई. फरवरी 2025 में ही जिला दुर्ग के वैशाली नगर थाना अंतर्गत वृंदा नगर कैंप एक निवासी युवक से पार्टनरशिप में शेयर ट्रेनिंग करने पर 20% का झांसा देकर 20 लख रुपए की ठगी कर ली गई. जिला बीजापुर के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रकम लोकनाथ करने का झांसा देकर 25 लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई. जिला सरगुजा के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रकम दोगुना का भाषा देकर निर्देश कैसे 8 करोड रुपए की ठगी कर ली गई. जिला महासमुंद के पिथौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटा निवासी युवक से हेलीकॉप्टर बुक करने के नाम पर 27 लख रुपए की ठगी की गई.

 प्रदेश के दुर्ग जिले के विधायक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 7 में रहने वाले बीएसपी कमी से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 21 लख रुपए की ठगी की गई. सरकार द्वारा साइबर थाना स्थापना की घोषणा की गई थी किंतु सरकार ना तो एक भी थाना की स्थापना कर पाई और ना ही कोई साइबर विशेषज्ञों की नियुक्ति कर पाई है जिससे प्रदेश की जनता में सरकार की कि इस नाकामी के प्रति व आक्रोश  व्याप्त है